सब का ख़ुशी से फ़ासला एक क़दम है ..
हर घर में बस,
एक ही कमरा कम है ..!
- खुशी शायरी हिंदी में – ख़ुशी उनको नही मिलती जो
- इम्तेहान शायरी हिंदी में – अये वक़्त मेरे सब्र का
- जवाब शायरी हिंदी में – जुबां तो खोल नज़र तो
- इंकार शायरी हिंदी में – कभी खुलता ही नहीं
- तेरे बिना शायरी हिंदी में – अधूरा है मेरा इश्क़ तेरे
- सपने शायरी हिंदी में – अपनों ने इतनी उलझनों में
- उल्फत शायरी हिंदी में – राज़-ए-उल्फत सीने में हम लिए
- मौसम शायरी हिंदी में – कोहराम मचा रखा है जनवरी
Related Posts
ख़ुशी उनको नही मिलती जो अपनी शर्तों पे ज़िन्दगी जिया करते हैं ख़ुशी उनको मिलती है जो दूसरों की ख़ुशी के लिए अपनी शर्ते बदल लिया करते हैं
लाई हयात आए, क़ज़ा ले चली चले, अपनी ख़ुशी न आए, न अपनी ख़ुशी चले
दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे जो रंज की घड़ी भी ख़ुशी से गुज़ार दे
माँग कर तुझ से ख़ुशी लूँ ! मुझे मंज़ूर नहीं .. किस का माँगी हुई दौलत से भला होता है ..
ख़ुशी की आँख में आँसू की भी जगह रखना, बुरे ज़माने कभी पूछकर नहीं आते
कोई काश उनसे पूछे जो ग़मों से भागते हैं वो कहाँ पनाह लेंगे जो ख़ुशी न रास आई
जरुरी नहीं की हर रिश्तें का अंत लड़ाई ही हो, कुछ रिश्ते किसी की ख़ुशी के लिए भी छोड़ने पड़ते है
बड़े घरो मे रही है बहुत ज़माने तक ख़ुशी का ‘जी’ नही लगता ग़रीब ख़ाने मे
टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दिया वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना सिखने आया करती थी !!
उन का ग़म उन का तसव्वुर उन की याद कट रही है ज़िंदगी आराम से