जनम दिवस् पर तुम्हारे हमेशा बहार रहे !
खुशियों से तुम्हारा घर -आँगन महकता रहे !
तुम यू ही हँसते -रहो मुस्कुराते रहो !
उन्नति की सीढियां लगातार चड़ते रहो !
सफलता तुम्हारे पग चूमे ,
जिन्दगी की अनेक ने’मते तुम्हे मिले !
कोई गम तुम्हारे पास न आए ,
खुशिया तुम्हारा घर ढूंढे ,
सूरज की किरणों से सोना बरसे,
चाँद की चांदनी तुम्हारा अंगना महकाए !
तुम्हारा दिल हमेशा प्यार से लबरेज रहे !
यह दिन तुम्हारे जीवन में बार -बार आए !
मेरी शुभ कामना हमेशा हमारा साथ रहे !
Posts You May Like:
- Good Morning Shayari SMS – प्यारी सी सुबह में प्यारे
- हिंदी गुड मॉर्निंग शायरी – बीत गई तारों वाली सुनहरी
- Best Good Night Shayari – क्यों किसी के ख्यालों में
- सुप्रभात शेर ओ शायरी – बड़े अरमान से बनवाया है इसे
- Happy Birthday Shayari – गुलाब को गुलशन मुबारक शायर
- सुप्रभात शेर ओ शायरी – आज का दिन आपको हर
- Hindi Poetry For Good Morning – हर सुबह निकल पड़ता है
- Top Hindi Good Morning Shayari – ताज़ी हवा में फूलों की
- Best Ever Good Morning Shayari – जन्म अपने हाथ में नहीं मरना
- नई सुप्रभात शायरी – मौसम की बहार अच्छी हो फूलों