परिन्दो को मिलेगी मन्जिल यकीनन,, ये फैले हुए उनके पन्ख बोलते हैं।।
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,, जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं।।
- महफ़िल शायरी हिंदी में – बुला कर तुम ने महफ़िल
- खुश्बू शायरी हिंदी में – हमारे सीने में भी
- तुम्हारी याद शायरी हिंदी में – तुम्हारी याद और ‘सर्दियों’ का
- आरज़ू शायरी हिंदी में – ज़िन्दगी की आखरी आरजू बस
- डर शायरी हिंदी में – अजीब कहानी है इश्क और
- इंतज़ार शायरी हिंदी में – काटे नहीं कटते लम्हे इंतज़ार
- करीब शायरी हिंदी में – इस से बढकर तुमको और
- मौसम शायरी हिंदी में – रुका हुआ है अज़ब धुप
Related Posts
मैं इस काबिल तो नही कि मुझे कोई अपना समझे… पर इतना तो यकीन है, कोई अफसोस जरूर करेगा मुझे खो देने के बाद…
मैंने छोड़ दिया है किस्मत पर यकीन करना,,, अगर लोग बदल सकते है तो किस्मत क्या चीज है …..
ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है, सब कहते थे… जिस दिन तुझे देखा, यकीन भी हो गया..!!
बिछड़कर फिर मिलेंगे यकीन कितना था… बेशक ख्वाब ही था मगर.. हसीन कितना था….
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको, खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे ….!!
शिकायतें वहाँ होती हैं, जहाँ ऐतबार ना हो…. मेरा तो यकीन ही तुम हो, तो शिकायत कैसी……
तुम्हें देखकर किसी को भी यकीन नही… कि मेरे दिल का ये हाल तुमने ही किया है…
हार जाउँगा मुकदमा उस अदालत में, ये मुझे यकीन था.. जहाँ वक्त बन बैठा जज और नसीब मेरा वकील था…
वक़्त के साथ रिश्ते भी बदल जाते हैं, शुक्रिया तुम्हारा तुमने बदल कर मुझे इस बात का यक़ीन दिला दिया..!!
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम, मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।
JIVAN EK JOYTI HE.JISE AAPKI AANKHO KI SAMA ME SAMJA JA SAKTA HE I LOVE JOYTI SOLANKY NEWAI