मेरी रूह में न समाती तो भूल जाता तुम्हे,
तुम इतना पास न आती तो भूल जाता तुम्हे,
यह कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई,
आँखों में आंसू न आते तो भूल जाता तुम्हे|
Month: April 2016
Dard Bhari 4 Line Shayari – Kabhi Ro Ke Muskuraye
कभी रो के मुस्कुराए कभी मुस्कुरा के रोए,
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए !
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,
जितना लिख के खुश हुए उस से ज्यादा मिटा के रोए !!
Very Sad Mohabbat Shayari – Meri Mohabbat Ki Takdeer Dekho
मेरी मोहब्बत की तक़दीर देखो,
जो रूठे थे उनके पैगाम आ रहे हैं !
जब मार डाला मेरी प्यास ने मुझको,
वो आँखों में लेकर जाम आ रहे हैं !!
Sad Dard Shayari 4 Lines – Dard Se Hath Na Milate To Aur Kya Karte
दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते
गम के आंसू न बहाते तो और क्या करते
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ
हम खुद को न जलाते तो और क्या करते
Zakhm Shayari Hindi Font Mein – Kaun Sa Zakhm Tha Jo Taza Na Tha
कौनसा ज़ख़्म था जो ताज़ा ना था,
इतना गम मिलेगा अंदाज़ा ना था,
आप की झील सी आँखों का क्या कसूर,
डूबने वाले को ही गहराई का अंदाज़ा ना था.
Tanhai Shayari In 4 Lines – Ek Pal Ka Ehsaas Bankar Aate Ho Tum
एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम,
दुसरे ही पल ख्वाब बनकर उड़ जाते हो तुम,
जानते हो की लगता है डर तन्हाइयों से,
फिर भी बार बार तनहा छोड़ जाते हो तुम..!!
Sitam Shayari Dard Bhari – Ud Raha Tha Mera dil Bhi Parindon Ki Tarah
उड़ रहा था मेरा दिल भी परिंदों की तरह,
तीर जब लग गई तो कोई भी मरहम न हुआ !
देख लेना था मुझे भी हर सितम की अदा,
ऐ सनम तेरे जैसा मेरा कोई दुश्मन न हुआ !!
Wafa Shayari In 4 Lines – Jab Se Bazi Wafa Ki Haare Hai
जब से बाजी, वफा की हारे हैं.
दोस्तों, हम भी गम के मारे हैं.
तुम हमारे सिवा,सभी के हो,
हम किसी के नहीं,तुम्हारे हैं.
Sad Love Shayari Hindi – Jee Bharke Rote Hai To Karar Milta Hai
जी भरके रोते है तो करार मिलता है,
इस जहां मे कहां सबको प्यार मिलता है,
जिंदगी गुजर जाती है इम्तिहानो के दौर से,
एक जख्म भरता है तो दूसरा तैयार मिलता है
Heart Touching Shayar On Life – Kuchh Is Tarah Se Wafa Ki Misaal Deta Hu
कुछ इस तरह से वफ़ा की मिसाल देता हूँ
सवाल करता है कोई तो टाल देता हूँ
उसी से खाता हूँ अक्सर फरेब मंजिल का
मैं जिसके पाँव से काँटा निकाल देता हु …