माना की तू चाँद जैसी हैं तुझे देखने को लोग तरसते हैं,
मगर हम भी सूरज जेसे हैं… लोग हमे देखकर अपना सर झुकाते हैं…
Month: August 2016
Attitude Hindi Shayari 2 Lines – सिर्फ तेरे सामने शरीफ बनने का
सिर्फ तेरे सामने शरीफ बनने का दिखावा करता हूं..!
वरना आके देख ले… जहां पैर रखता हूं..!
सलाम करने वाले की लाइन लग जाती हैं…
You Are Unfaithful Shayari In Hindi – कभी ग़म तो कभी
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।
You Are Unfaithful Shayari In Hindi – जो हुकुम करता है,
जो हुकुम करता है, वो इल्तज़ा भी करता है,
आसमान कही झुका भी करता है,
और तू बेवफा है तो ये खबर भी सुन ले,
इन्तेज़ार मेरा कोई वहा भी करता है.
You Are Unfaithful Shayari In Hindi – आप बेवफा होंगे सोचा
आप बेवफा होंगे सोचा ही नहीं था,
आप भी कभी खफा होंगे सोचा नहीं था,
जो गीत लिखे थे कभी प्यार पर तेरे,
वही गीत रुसवा होंगे सोचा ही नहीं था।
You Are Unfaithful Shayari In Hindi – रात की गहराई आँखों
रात की गहराई आँखों में उतर आई,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई।
You Are Unfaithful Shayari In Hindi – आग दिल में लगी
आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हो गए,
महसूस हुआ तब जब वो जुदा हो गए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो हमें,
पर बहुत कुछ दे गए जब बेवफ़ा हो गए ।
You Are Unfaithful Shayari In Hindi – ना पूछ मेरे सब्र
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है,
तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक है
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक है।
You Are Unfaithful Shayari In Hindi – तु भी आईने की
तु भी आईने की तरह बेवफा निकला, जो सामने आया उसी का हो गया….
You Are Unfaithful Shayari In Hindi – पहले इश्क फिर धोखा
पहले इश्क फिर धोखा फिर बेवफ़ाई,
बड़ी तरकीब से एक शख्स ने तबाह किया ।