इश्क़वालों में बड़प्पन बहुत ज़रूरी है ||
छोटे दिल मे मेहबूब बसाये नहीँ जातें ||
Month: January 2017
जुदाई शायरी हिंदी में – मुझे तुम्हारी जुदाई का कोई
मुझे तुम्हारी जुदाई का कोई रंज़ नहीं…
मेरे खयाल की दुनिया में मेरे पास हो तुम
आरज़ू शायरी हिंदी में – आरज़ू‘ तेरी बरक़रार रहे
आरज़ू‘ तेरी बरक़रार रहे …
दिल का क्या है रहे, रहे न रहे…
फन्नी शायरी हिंदी में – पलकों Ko झुका कर सलाम
पलकों Ko झुका कर सलाम करते हैं
दिल की हर दुआ आपके नाम करते हैं
कबूल हो तो मुस्कुरा देना,
आपकी मुस्कराहट पे,
पूरी कोलगेट कंपनी क़ुर्बान करते हैं!
तुम्हारी याद शायरी हिंदी में – ये जो तुम्हारी याद है
ये जो तुम्हारी याद है ना,
बस एक यही मेरी जायदाद है !!
हसरत शायरी हिंदी में – इन हसरतों को इतना भी
इन हसरतों को इतना भी कैद में ना रख ए-जिंदगी,..
ये दिल भी थक चुका है, इनकी जमानत कराते कराते…..
इंकार शायरी हिंदी में – तुम्हारे लबों पे इकरार है…
तुम्हारे लबों पे इकरार है…
मेरे लबों पे इनकार है…
यहीं तो सब निशानियाँ है…
शायद इसी का नाम प्यार है…
क़यामत शायरी हिंदी में – क़यामत के रोज़ फ़रिश्तों ने
क़यामत के रोज़ फ़रिश्तों ने जब माँगा उससे ज़िन्दगी का हिसाब;
ख़ुदा, खुद मुस्कुरा के बोला, जाने दो, ‘मोहब्बत’ की है इसने।
उदास शायरी हिंदी में – रात भर की उदासियों के
रात भर की उदासियों के बाद,
ये भी एक हुनर ही मानो,
कि हम,
हर सुबह एक बार फिर से जिंदगी सँवार लेते हैं …!
सफ़र शायरी हिंदी में – रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं
रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं ज़िन्दगी के सफ़र में,
मंजील तो वहीँ है जहां ख्वाहिशे थम जाए !
Posts You May Like:
- मोहब्बत शायरी २ लाइन में – ये झूठ है… के मुहब्बत किसी
- Ahmad Faraz Hindi Shero Shayari – इतना न याद आया करो
- गैर शायरी हिंदी में – कभी तुम मुझे अपना तो
- I Miss You So Much Shayari In Hindi – कोई उसे जा के
- सपने शायरी हिंदी में – लोग बोंते हैं प्यार के
- मुस्कुराहट शायरी हिंदी में – मुझे इतनी फुर्सत कहाँ कि
- तकलीफ शायरी हिंदी में – निगाहों से क़त्ल कर डालो
- उदासी शायरी हिंदी में – ज़मीं से उगती है या
- 2 Lines Romantic Shayari – नहीं फुर्सत यकीं मानो हमें कुछ
- उदास शायरी हिंदी में – ये उदास शाम और तेरी