रावण सा अहंकार न कर खुद के वजूद पर।
एक दिन चला जाएगा यह दुनिया छोड़कर।।
Month: February 2017
नज़र शायरी हिंदी में – मेरा आईऩा भी अब मेरी
मेरा आईऩा भी अब मेरी तरह पागल है,
आईना देखने जाऊं तो नज़र तू आए !!
तन्हाई शायरी हिंदी में – ख़ुशी तन्हाई गहराई भरी बातें
ख़ुशी, तन्हाई, गहराई भरी बातें
राज़-ए-दिल बयाँ कर गयी तुम्हारीं आँखे.
उदास शायरी हिंदी में – अज़ीब होता है मेरे साथ..
अज़ीब होता है मेरे साथ..
उदास जब भी तुम हो तो कुसूर मुझे अपना ही लगता है…!!
सितम शायरी हिंदी में – ये ना पूछ कितनी शिकायतें
ये ना पूछ कितनी शिकायतें हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी,
सिर्फ इतना बता की तेरा कोई और सितम बाक़ी तो नहीं.
सावन शायरी हिंदी में – लाख बरसे झूम के सावन
लाख बरसे झूम के सावन मगर वो बात कहाँ..
जो ठंडक पङती है दिल में तेरे मुस्कुराने से ..
अंदाज़ शायरी हिंदी में – जल जाते हैं मेरे अंदाज़
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि
एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!
तलाश शायरी हिंदी में – शुरू तो कर दी तलाश
शुरू तो कर दी तलाश ख़ुद की,
अब तू मिले तो मैं भी मिलु…
हसरत शायरी हिंदी में – मालूम है मुझे ये बहुत
मालूम है मुझे ये बहुत मुश्किल है….
फिर भी हसरत है, तुम मेरी खामोशियों की वजह पूछोगे….
उल्फत शायरी हिंदी में – अगर मुझसे टूटा है पैमाना
अगर मुझसे टूटा है पैमाना -ए -उल्फत,
तुम्हारी नजर क्यों झुकी जा रही है!!!