मुझ में बेपनाह मुहब्बत के सिवा कुछ भी नही,
तुम अगर चाहो तो मेरी साँसो की तलाशी ले लो..
Month: May 2017
ज़िद्द शायरी हिंदी में – वही पुरानी ख्वाहिश वही पुरानी
वही पुरानी ख्वाहिश वही पुरानी ज़िद्द …
चाहिए एक छोटा सा पल और साथ तुम सिर्फ तुम
मुस्कुराहट शायरी हिंदी में – थोड़ी मुस्कुराहट उधार दे दे
थोड़ी मुस्कुराहट उधार दे दे मुझे ऐ जिन्दगी…
कुछ “अपने” आ रहे हैं, मिलने की रस्म अदा करनी है…!
तुम्हारी याद शायरी हिंदी में – मुद्दतें हो गईं बिछड़े हुए
मुद्दतें हो गईं बिछड़े हुए तुम से लेकिन
आज तक दिल से मिरे याद तुम्हारी न गई
तलाश शायरी हिंदी में – अब तो आँखों से भी
अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे……….
खुली हो तो तलाश तेरी, बंद हो तो ख्वाब तेरे………
जहर शायरी हिंदी में – पीते पीते ज़हर-ए-ग़म अब जिस्म
पीते पीते ज़हर-ए-ग़म अब जिस्म नीला पड़ गया..
कुछ दिनों में देखना हम आसमां होने को हैं….!!
चैन शायरी हिंदी में – तुम चैन हो करारा हों
तुम चैन हो करारा हों
मेरा इश्क़ हों
मेरा प्यार हों
बरसों किया जिसका मैंने
तुम वो इंतजार हो।
खुश्बू शायरी हिंदी में – बड़ी ही खूबसूरत शाम हुआ
बड़ी ही खूबसूरत शाम हुआ करती थी वो तेरे साथ की ….. !!
अब तक खुशबू नही गई, मेरी कलाई से तेरे हाथ की… !!
उदास शायरी हिंदी में – मेरी आँखों में छुपी उदासी
मेरी आँखों में छुपी उदासी को महसूस तो कर..
हम वह हैं जो सब को हंसा कर रात भर रोते हैं…