सदाकत खुद-ब-खुद करती है शोहरत इस जमाने में..
कभी खुशबू भी कहती है,मुझे तुम सूंघ कर देखो……
Month: June 2017
नींद शायरी हिंदी में – न करवटे थी न बेचैनियाँ
न करवटे थी न बेचैनियाँ थी,,
क्या गजब की नीँद थी मोहब्बत से पहले…
इबादत शायरी हिंदी में – शिकवा करने गये थे और
शिकवा करने गये थे और इबादत सी हो गई,
तुझे भुलाने की जिद्द, अब तेरी आदत सी हौ गई..!!
तलाश शायरी हिंदी में – वजह तो नफरतो कि तलाशी
वजह तो नफरतो कि तलाशी जाती है ।
मोहब्बत तो बेवजह हो जाती है ।
वजूद शायरी हिंदी में – मेरी फितरत में नहीं अपना
मेरी फितरत में नहीं अपना गम बयां करना,
अगर तेरे वजूद का हिस्सा हूँ तो महसूस कर तकलीफ मेरी..
बिछड़ना शायरी हिंदी में – मोहब्बत नही शायद दिल्लगी रही
मोहब्बत नही, शायद दिल्लगी रही होगी
“वरना” मेरा पल भर का बिछड़ना भी उनके लिए कयामत होता
बेवफा शायरी हिंदी में – इस दुनिया में वफ़ा करने
इस दुनिया में वफ़ा करने वालों की कमी नहीं है…
बस प्यार ही उससे हो जाता है जो बेवफा हो। …
दुश्मन शायरी हिंदी में – तुझसे अच्छे तो मेरे दुश्मन
तुझसे अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले….;
जो हर बात पर कहते हैं.. ‘तुम्हें नहीं छोड़ेंगे”
मजबूर शायरी हिंदी में – इंसान जब दिल के हाथो
इंसान जब दिल के हाथो मजबूर होता है,
तो झूठे प्यार पर भी बडा गुरुर होता है.
नींद शायरी हिंदी में – लगता है मेरी नींद का
लगता है मेरी नींद का किसी पराये के साथ चक्कर चल रहा है
सारी सारी रात गायब रहती है.. ।।