किसे भूल जाएं किसे याद रखें मुश्किल है फैसला,
दिल और दिमाग के बीच तो बहुत कम है फासला।
Month: August 2017
वजूद शायरी हिंदी में – गजब है मेरे दिल मे
गजब है मेरे दिल मे तेरा वजूद…!!!
मैं खुद से दूर और तु मुझमें मौजूद…!!!
जवाब शायरी हिंदी में – हजार जवाबों से अच्छी है
हजार जवाबों से अच्छी है खामोशी,
ना जाने कितने सवालों की आबरू रखती है !
शाम शायरी हिंदी में – ये शाम का तस्व्वुर ये
ये शाम का तस्व्वुर, ये मयखाने का बयान…
तुम खुदा न होते तो हम ख़ुद को खुदा समझते….
तुम्हारी याद शायरी हिंदी में – तुम्हारी याद ऐसे महफूज़ है
तुम्हारी याद ऐसे महफूज़ है मेरे दिल मे,
जैसे किसी गरीब ने रकम रक्खी हो तिजोरी में.!!
शर्त शायरी हिंदी में – आसमान में उड़ने की मनाही
आसमान में उड़ने की मनाही नहीं है,
शर्त इतनी है की ज़मीन को नजर अंदाज़ ना करे…
हसरत शायरी हिंदी में – जितनी हसरत थी उसे पाने
जितनी हसरत थी, उसे पाने की…
आज..
उतनी ही हसरत है, उसे भुलाने की…!
नींद शायरी हिंदी में – तुम्हें नींद नहीं आती तो
तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी..
अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क तो नहीं..!!
नाराज़ शायरी हिंदी में – यहाँ सब खामोश है कोई
यहाँ सब खामोश है कोई आवाज़ नहीं करता….
सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता….
शिद्दत शायरी हिंदी में – हक़ीक़तों ने रखा है जगा
हक़ीक़तों ने रखा है जगा कर हमें..
ख़्वाबों में वो शिद्दत न रही..!!