सितम पर सितम कर रहे हैं वह मुझ पर,
मुझे शायद अपना समझने लगे हैं
Month: September 2017
सफ़र शायरी हिंदी में – भरी बरसात में उड़ के
भरी बरसात में उड़ के दिखा ऐ माहिर परिंदे
आसमान खुला हो तो तिनके भी सफर किया करते हैं !!
जहर शायरी हिंदी में – ये कैसा ज़हर फ़ज़ाओं में
ये कैसा ज़हर फ़ज़ाओं में भर गया यारो
हर एक आदमी क्यूँ इस क़दर अकेला है
सपने शायरी हिंदी में – सुबह सुबह उठते ही ..सदमा
सुबह सुबह उठते ही ..सदमा सा लगा,
सपने में मोहब्बत कर बैठे थे तुम से…
हुस्न शायरी हिंदी में – हुस्न का क्या काम सच्ची
हुस्न का क्या काम सच्ची मोहब्बत में,
जब आँख ”मजनू” हो, तो ”लैला ” हसीन ही लगती है …!
क़यामत शायरी हिंदी में – खुदा के नेक बन्दे हो
खुदा के नेक बन्दे हो तो बदी से भी डरा करो ।
क्योंकि
दिन होगा क़यामत का, बस तुम होगे और खुदा होगा।
नसीब शायरी हिंदी में – रजाईयां कहाँ होती है आशिक़ों
रजाईयां कहाँ होती है आशिक़ों के नसीब में,
वो तो अधूरे ख्वाब ओढ़कर सोते है !!
ज़िद्द शायरी हिंदी में – मैंने तो बस उसको पाने
मैंने तो बस उसको पाने की ज़िद्द की थी…
मेरा खुदको खोने का कोई इरादा नहीं था…
मजबूर शायरी हिंदी में – क्यों प्यार में हर दिल
क्यों प्यार में हर दिल मजबूर होता है..!!!
महबूब सबका क्यों आँखों से दूर होता है …!!!
महबूब शायरी हिंदी में – चलेगा मुक़दमा आसमान में सब
चलेगा मुक़दमा आसमान में सब आशिक़ो पर एक
दिन …
जिसे देखो अपने मेहबूब को चाँद बताता है…!!