कुछ तो मजबूरियां रही होंगी यूं कोई बेवफा नही होता,
टटोल कर देखो अपने दिल को हर फासला बेवजह नहीं होता….
Month: January 2018
फासला शायरी हिंदी में – चंद फासला जरूर रखिए हर
चंद फासला जरूर रखिए हर रिश्ते के दरमियान…
क्योंकि बदलने वाले अक्सर बेहद अजीज ही हुआ करते हैं…..!!
धोखा शायरी हिंदी में – फ़ासला नज़रों का धोखा भी
फ़ासला नज़रों का धोखा भी तो हो सकता है
वो मिले या न मिले हाथ बढा़ कर देखो….
शिद्दत शायरी हिंदी में – ख़ुदगर्ज़ बना देती है तलब
ख़ुदगर्ज़ बना देती है तलब की शिद्दत भी,
प्यासे को कोई दूसरा प्यासा नहीं लगता…
हुस्न शायरी हिंदी में – हुस्न हर बार शरारत में
हुस्न हर बार शरारत में पहल करता है,
बात बढती है तोह इश्क के सर आती है…
फितरत शायरी हिंदी में – क्या मिलना ऐसे लोगो से
क्या मिलना ऐसे लोगो से जिनकी फितरत छुपी रहे,
नकली चेहरा सामने आये और असली सूरत छुपी रहे…
नसीब शायरी हिंदी में – डोर-कटी पतंग सी जिंदगी
डोर-कटी पतंग सी जिंदगी,
नसीब जैसे उमड़ता तूफ़ान कोई.
तुम्हारी याद शायरी हिंदी में – बडी गुस्ताख है तुम्हारी याद
बडी गुस्ताख है तुम्हारी याद,
इसे तमीज़ तो सीखा दो,
दस्तक भी नहीं देती,
और दिल मे उतर जाती है
मुद्दत शायरी हिंदी में – खटखटाए न कोई दरवाजा बाद
खटखटाए न कोई दरवाजा, बाद मुद्दत मैं खुद में आया हूँ…
एक ही शख़्स मेरा अपना है, मैं उसी शख़्स से पराया हूँ.
जवाब शायरी हिंदी में – एक मैं हूँ किया ना
एक मैं हूँ, किया ना कभी सवाल कोई
एक तुम हो, जिसका कोई जवाब नहीं.