रूठना तेरा और मनाना मेरा….
इक यही तो है बस ख़जाना मेरा….
Month: November 2018
जहर शायरी हिंदी में – मैं लिपट जाऊं तेरे ख्वाब
मैं लिपट जाऊं तेरे ख्वाब से नागिन की तरह,
आ तू भी समां जा मुझमें जहर की तरह….
मुस्कुराहट शायरी हिंदी में – किस किस से छुपाऊ तुम्हें
किस किस से छुपाऊ तुम्हें मै अब तो,
तुम मेरी मुस्कुराहट मे भी नजर आने लगे हो
हौसला शायरी हिंदी में – रख होंसलाकिस्मत भी साथ देगीकिनारा
रख होंसला,किस्मत भी साथ देगी,किनारा भी आएगा,
देखे है जो ख़्वाब तूने,उनका सवेरा भी आएगा।
नींद शायरी हिंदी में – मैं तेरे नाम का एक
मैं तेरे नाम का एक सपना हूँ
और तू?
तू मेरे हिस्से की नींद हैं
जो मुझसे दूर… बहुत दूर रहती हैं…