वो जिन्हे हमने सौंपी हैं
दिल की सभी धड़कनें……
वो अपना एक पल देने मे
हज़ार बार सोचते है…….
Month: June 2019
Hindi Romantic Shayari – उम्र मत पूछो उनकी
उम्र मत पूछो उनकी….
जो इश्क मै ड़ूबे रहते है….
वो हर वक्त जवां रहते है….
*जो महबूब की आंखो में खोए रहते है.
Hindi Sad Shayari – मिलने की तरह मुझ से वो पल भर नहीं मिलता
मिलने की तरह मुझ से वो पल भर नहीं मिलता
दिल उस से मिला जिस से मुक़द्दर नहीं मिलता
Best Hindi Shayari – नाम होटों पे तेरा आए तो
नाम होटों पे तेरा आए तो राहत-सी मिले
तू तसल्ली है, दिलासा है, दुआ है, क्या है ?
Hindi Shayari – खामोशिया…. बोल देती है
खामोशिया…. बोल देती है…
जिनकी… बातें नहीं होती…
इश्क़ वो भी करते है…….
जिनकी…. मुलाकाते नहीं होती ….!!
Best Hindi Shayari – अच्छा सुनो
,,
तुम #दिल में रहो,
और #मेरे रहो इतना ही बहुत है!!
#मुलाकात की हमें इतनी भी #जरूरत नहीं ।।
Best Hindi Shayari – लाज़िमी है…तेरा बेमिसाल होना
…!
एक तो तुम ख्याल हो …
और ………वो भी मेरा..!!