आँखों मे ख्वाब उतरने नही देता
वो शख्स मुझे चैन से मरने नही देता
बिछड़े तो अजब प्यार जताता है खतों मे
मिल जाए तो फिर हद से गुजरने नही देता.
Category: चैन शायरी
चैन शायरी हिंदी में – तुम न आए तो क्या
तुम न आए तो क्या सहर न हुई,
हाँ मगर चैन से बसर न हुई,
मेरा नाला सुना ज़माने ने,
एक तुम हो जिसे ख़बर न हुई…
चैन शायरी हिंदी में – तुम चैन हो करारा हों
तुम चैन हो करारा हों
मेरा इश्क़ हों
मेरा प्यार हों
बरसों किया जिसका मैंने
तुम वो इंतजार हो।
चैन शायरी हिंदी में – गम ने हसने न दिया
गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया!
थक के जब सितारों से पनाह ली!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!
चैन शायरी हिंदी में – यूँ भी उनको चैन नहीं
यूँ भी उनको चैन नहीं था यूँ भी उनको चैन नहीं,
दीवारों से झाँक रहे हैं दीवारें उठवा कर लोग !!!
चैन शायरी हिंदी में – बेचैनिया और दर्द-ए-उल्फत मुझको मिले
बेचैनिया और दर्द-ए-उल्फत मुझको मिले सारी,
तुझको सुकूनो चैन नसीब हो..!!
चैन शायरी हिंदी में – कमाल करता है ऐ दिल
कमाल करता है ऐ दिल तू भी
उसे फ़ुर्सत नहीं
और तुझे चैन नहीं