एकदम बिछड़ना मुश्किल है………….
कुछ मोहलत दे..कुछ किश्तां कर………!
Category: बिछड़ना शायरी
बिछड़ना शायरी हिंदी में – दूर उन्हें जाना था ये
दूर उन्हें जाना था ये एहसास तो था लेकिन,
बिछड़ना इस कदर होगा ये ख्याल ना आया I
बिछड़ना शायरी हिंदी में – मोहब्बत नही शायद दिल्लगी रही
मोहब्बत नही, शायद दिल्लगी रही होगी
“वरना” मेरा पल भर का बिछड़ना भी उनके लिए कयामत होता
बिछड़ना शायरी हिंदी में – खुद को मेरे दिल में
खुद को मेरे दिल में ही छोड़ गए हो.!!
तुम्हे तो ठीक से बिछड़ना भी नहीं आता..!!
बिछड़ना शायरी हिंदी में – कौन चाहता है
कौन चाहता है अपनो से बिछड़ना,
मगर इश्क की बात अलग है।
बिछड़ना शायरी हिंदी में – हँसी खुशी से बिछड़ जा
हँसी खुशी से बिछड़ जा अगर बिछड़ना है
ये हर मुक़ाम पे क्या सोचता हैं आख़िर तू
बिछड़ना शायरी हिंदी में – सुनो.. कहानी में कुछ तो
सुनो.. कहानी में कुछ तो ‘रद्द-ओ-बदल’ करो..
मेरा.. तुम से बिछड़ना अब बनता ही नहीं..
बिछड़ना शायरी हिंदी में – बिछड़ना है तो रूह से
बिछड़ना है तो रूह से निकल जाओ,
रही बात दिल की तो उसे हम देख लेंगे
बिछड़ना शायरी हिंदी में – तेरी आँखों के दरिया का
तेरी आँखों के दरिया का उतारना भी ज़रूरी था,
मुहब्बत भी ज़रूरी थी बिछड़ना भी ज़रूरी था।
बिछड़ना शायरी हिंदी में – आँखों मे आँसु का पता
आँखों मे आँसु का पता न चलता,
दिल को दर्द का एहसास न होता,
कितना हसीं होता ये जिंदगी का सफ़र,
अगर कभी मिलकर बिछड़ना न होता…!