तेरी यादों की कोई सरहद होती तो अच्छा था
खबर तो रहती….सफर तय कितना करना है
Category: सफ़र शायरी
सफ़र शायरी हिंदी में – भरी बरसात में उड़ के
भरी बरसात में उड़ के दिखा ऐ माहिर परिंदे
आसमान खुला हो तो तिनके भी सफर किया करते हैं !!
सफ़र शायरी हिंदी में – वापसी का सफर अब मुमकिन
वापसी का सफर अब मुमकिन नही,
हम तो निकल पड़े आँख से आँसू की तरह!
सफ़र शायरी हिंदी में – थक गये हौसले अब मुझे
थक गये हौसले अब मुझे परवाज़ न दो
फिर से उड़ने को खाली आकाश न दो
ये तनहाई का सफर बहुत तड़पाता है मुझे
यादों के दरीचे से तुम मुझे आवाज न दो
सफ़र शायरी हिंदी में – सफर कटता रहा ज़िन्दगी भर
सफर कटता रहा ज़िन्दगी भर यूँही…
किसी को मंज़िल न मिली तो किसी को किनारा…
सफ़र शायरी हिंदी में – अब ख़ुशी है न कोई
अब ख़ुशी है न कोई दर्द रुलाने वाला
हमने अपना लिया हर रंग ज़माने वाला
इक मुसाफिर के सफर जैसी है सबकी दुनिया..
कोई जल्दी में,कोई देर से जानेवाला ।
सफ़र शायरी हिंदी में – तू सफर मेरा है तू
तू सफर मेरा, है तू ही मेरी मंज़िल
तेरे बिना गुज़ारा ऐ दिल है मुश्किल ।
सफ़र शायरी हिंदी में – बेशक हिस्सा बराबर है सफर
बेशक हिस्सा बराबर है सफर ए इश्क में अपना..
कुछ हो ना सकी मोहब्बत तुमसे ….कुछ आया नहीं हमको भी .. नफरतें करना….
सफ़र शायरी हिंदी में – हमसे ना कट सकेगा अंधेरो
हमसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये सफर…
अब शाम हो रही हे मेरा हाथ थाम लो…. !!!
सफ़र शायरी हिंदी में – रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं
रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं ज़िन्दगी के सफ़र में,
मंजील तो वहीँ है जहां ख्वाहिशे थम जाए !