उम्र मत पूछो उनकी….
जो इश्क मै ड़ूबे रहते है….
वो हर वक्त जवां रहते है….
*जो महबूब की आंखो में खोए रहते है.
- Best Hindi Shayari – अच्छा सुनो
- Best Hindi Shayari – नाम होटों पे तेरा आए तो
- Hindi Shayari – खामोशिया…. बोल देती है
- Best Hindi Shayari – लाज़िमी है…तेरा बेमिसाल होना
- Hindi Shayari – वो जिन्हे हमने सौंपी हैं
- तुम्हारी याद शायरी हिंदी में – एक शाम आती है तुम्हारी
- वफ़ा शायरी हिंदी में – परवाह करने वाले रूला जाते
- इबादत शायरी हिंदी में – तेरे पास में बैठना भी
Related Posts
वो जिन्हे हमने सौंपी हैं दिल की सभी धड़कनें…… वो अपना एक पल देने मे हज़ार बार सोचते है…….
खामोशिया…. बोल देती है… जिनकी… बातें नहीं होती… इश्क़ वो भी करते है……. जिनकी…. मुलाकाते नहीं होती ….!!
मोहब्बत न होतीं गजल कौन कहता, किचड के फुल को कमल कौन कहता, प्यार तो कुदरत का करिश्मा है वरना, एक लाश के घर को ताजमहल कौन कहता!!
उसके लिये सारी दुनिया से बगावत की थी! याद आता है हमने भी कभी महोब्बत की थी! उसके छोड़कर हँसते हुये घर आकर, इतना रोये थे कि आँखों ने भी शिकायत की थी!
मोहब्बत को मोहब्बत से मोहब्बत हो गयी, मोहब्बत ही मोहब्बत पे फ़िदा हो गयी, जब मोहब्बत को मोहब्बत की मोहब्बत न मिली तो. मोहब्बत ही मोहब्बत पर फनाह हो गयी.
मोहब्बत भी अजीब चीज बनायीं खुदा तूने, तेरे ही मंदिर में, तेरी ही मस्जिद में, तेरे ही बंदे, तेरे ही सामने रोते हैं, तुझे नहीं, किसी और को पाने के लिए.
ख्वाबो में मेरे आप रोज आते हो, कभी दर्द, कभी खुशियाँ दे जाते हो, कितना प्यार करते हो आप मुझ से, सिर्फ मेरे इस सवाल का जबाब टाल जाते हो.
तू चाँद और मैं सितारा होता, आसमान में एक आशियाना हमारा होता, लोग तुम्हे दूर से देखते, नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता.
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना, हमारी शरारत से कही रूठ न जाना तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना
लिख दूं….तो लफ्ज़ तुम हो सोच लूं….तो ख़याल तुम हो मांग लूं….तो मन्नत तुम हो चाह लूं….तो मुहब्बत भी….तुम ही हो..