दिल में कोई उम्मीद , न हसरत , न तमन्ना
क्या सोचकर जीने की दुआ माँग रहे हैं॥
Heart Touching Shayari – वह रुत भी आई कि
वह रुत भी आई कि मैं फूल की सेहली हुई
महक में चंपाकली, रूप में चमेली हुई॥
Heart Touching Shayari – मेरा साया
मेरा साया , मेरे साथ ही रहता है
तनहाई जो घर में थी, अब बाहर है॥
Heart Touching Shayari – रहनुमाई की कोई
रहनुमाई की कोई, शर्त नहीं है तुमसे
मुझ को दो चार कदम, साथ ही चलने दीजे॥
Heart Touching Shayari – अपनी यादों का
अपनी यादों का , सिलसिला रोको
मेरी नीन्द हराम, हुई जाती है॥
Heart Touching Shayari -तसवीर की तरह
तसवीर की तरह, तेरी सूरत ही रूबरू
तसवीर बन के कोई, तुझे देखता रहे ॥
Heart Touching Shayari – हसीन यादों की रस्में
हसीन यादों की रस्में, मुझे जलाने दो
मज़ार है मेरे सीने में , आरजुओं की॥
Heart Touching Shayari – प्यार का फंसाना बदनाम
प्यार का फंसाना बदनाम न हो जाए
कानों में कही बात आम न हो जाए ॥
Best Shayari Hindi Mein – अपनी आँखों ही से
अपनी आँखों ही से, तूने उसे देखा है
मेरी आँखों से भी , उसे देखा होता ॥
Best Shayari Hindi Mein – चाँद साकित है
चाँद साकित है, रुक गए तारे
अब वह आएँ तो, गम की रात ढले॥