परवाह करने वाले रूला जाते है,
अपना समझने वाले पराया बना जाते है,
चाहे जितनी वफाऐं कर लो इनसे,
न छोडेगे तुमको कहकर छोड जाते हैं….!
Tag: hindi wafa shayari
वफ़ा शायरी हिंदी में – सारे सपने तोड़कर बैठे हैंदिल
सारे सपने तोड़कर बैठे हैं,दिल का अरमान छोड़कर बैठे हैं..
ना कीजिये हमसे वफ़ा की बातें, अभी-अभी दिल के टुकड़े जोड़कर बैठे हैं…!
वफ़ा शायरी हिंदी में – मेरी दास्ताँ-ए-वफ़ा बस इतनी सी
मेरी दास्ताँ-ए-वफ़ा बस इतनी सी है,
उसकी खातिर उसी को छोड़ दिया…
वफ़ा शायरी हिंदी में – मेरे अलावा किसी और को
मेरे अलावा किसी और को अपना महबूब बना कर देख ले,
तेरी हर धड़कन कहेगी उसकी वफ़ा मैं कुछ और बात थी…
वफ़ा शायरी हिंदी में – तेरी वफाओं का समन्दर किसी
तेरी वफाओं का समन्दर किसी और के लिए होगा,
हम तो तेरे साहिल से रोज प्यासे ही गुजर जाते हैं !!
वफ़ा शायरी हिंदी में – मेरी वफा कि गवाही सितारे
मेरी वफा कि गवाही सितारे देते रहेँ,
बस मेरे चाँद को ही मुझ पे यकीन ना आया.