परवाह करने वाले रूला जाते है,
अपना समझने वाले पराया बना जाते है,
चाहे जितनी वफाऐं कर लो इनसे,
न छोडेगे तुमको कहकर छोड जाते हैं….!
Tag: shayari sms 4 lines
तुम्हारी याद शायरी हिंदी में – एक शाम आती है तुम्हारी
एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है
जो आए तुम्हे साथ लेकर..!!
चैन शायरी हिंदी में – आँखों मे ख्वाब उतरने नही
आँखों मे ख्वाब उतरने नही देता
वो शख्स मुझे चैन से मरने नही देता
बिछड़े तो अजब प्यार जताता है खतों मे
मिल जाए तो फिर हद से गुजरने नही देता.
इबादत शायरी हिंदी में – तेरे पास में बैठना भी
तेरे पास में बैठना भी इबादत
तुझे दूर से देखना भी इबादत….
न माला, न मंतर, न पूजा, न सजदा
तुझे हर घड़ी सोचना भी इबादत….
आरज़ू शायरी हिंदी में – आज ..खुद को तुझमे डुबोने
आज ..खुद को तुझमे डुबोने की आरज़ू है।
क़यामत तक सिर्फ तेरा होने की आरज़ू है।
किसने कहा गले से लगा ले मुझको, मग़र
तेरी गोद में सर रखकर सोने की आरज़ू है।
तमन्ना शायरी हिंदी में – पलकों में कैद रहने दो
पलकों में कैद रहने दो सपनो को,
उन्हें तो हकीक़त में बदलना है,
इन आँखों की तो एक ही तमन्ना है,
की हर वक़्त आपको मुस्कुराते देखना है.
वफ़ा शायरी हिंदी में – तेरे होते हुए भी तन्हाई
तेरे होते हुए भी तन्हाई मिली है,
वफ़ा करके भी देखो बुराई मिली है,
जितनी दुआ की तुम्हे पाने की,
उस से ज़यादा तेरी जुदाई मिली है…
जुदाई शायरी हिंदी में – कोई वादा नहीं फिर भी
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है,
जुदाई के बावजूद, भी तुझपे अधिकार है.
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही,
मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है.
करीब शायरी हिंदी में – तुम आये तो लगा हर
तुम आये तो लगा हर खुशी आ गई,
यू लगा जैसे ज़िन्दगी आ गई…
था जिस घड़ी का मुझे कब से इंतज़ार
अचानक वो मेरे करीब आ गई …
जुदाई शायरी हिंदी में – वादा किया है तो निभाएगे
वादा किया है तो निभाएगे,
सूरज की किरण बनकर तेरी छत पर आएगे.
हम है तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएगे.
Posts You May Like:
- दुश्मन शायरी हिंदी में – दुश्मन को कैसे खराब कह
- Best Shayari – वो भीड़ थी के खुद
- वफ़ा शायरी हिंदी में – दोस्त को दौलत की निगाह
- नसीब शायरी हिंदी में – हुस्न ना मांग नसीब मांग
- हसरत शायरी हिंदी में – इन हसरतों को इतना भी
- तक़दीर शायरी हिंदी में – कभी तू मिला बादशाह बन
- Sad Hindi Shayari 2 Lines – मेरी उस मौत का मंजर भी
- इम्तेहान शायरी हिंदी में – इश्क़ की आजमाइश पर हर
- महफ़िल शायरी हिंदी में – देख के हमको वो सर
- 2 Pankti Shayari – तुम न आए और