सितारे चाहते हैं की रात आये
हम क्या लिखें की आपका जवाब आये
सितारों जैसी चमक तो नही मुझमे
हम क्या करें की हमारी याद आये “शुभ रात्रि “
Tag: Shubh Ratri shayari hindi font mein
GN Shayari – हर रात मैं भी आपके
हर रात मैं भी आपके पास उजाला हो
हर कोई आपका चाहने वाला हो
वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे
हो ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो
“शुभ रात्रि “
Hindi Good Night Shayari – मीठी मीठी याद पलकों मैं
मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना
साथ गुज़रे पल को दिल मैं बसा लो
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो
मुस्कुरा कर मुझे सपनो मैं बुला लेना
“शुभ रात्रि “
Good Night Shayari – रब तू अपना जलवा दिखा
रब तू अपना जलवा दिखा दे
उनकी ज़िन्दगी कोई भी अपने नूर से सजा दे
रब मेरे दिल की ये दुआ हैं
मालिक मेरे दोस्त के सपने हकीक़त बना दे
“शुभ रात्रि “
GN Shayari – काश कि तु चाँद और
काश कि तु चाँद और मैं सितारा होता;
आसमान में एक आशियाना हमारा होता;
लोग तुम्हे दूर से देखते;
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता।
Hindi Good Night Shayari – जिन्दगी एक रात है जिस में
जिन्दगी एक रात है,
जिस में ना जाने कितने ख्वाब हैं,
जो मिल गया वो अपना है,
जो टुट गया वो सपना है,
ये मत सोचो की जिन्दगी में कितने पल है,
ये सोचो की हर पल में कितनी जिन्दगी है,
इसलिए… जिन्दगी को जी भर कर जी लो…
Good Night Shayari – आज कितने दिनों के बाद
आज कितने दिनों के बाद हुई ये बरसात हैं
याद दिलाती आपकी हर एक बात हैं
मुझे मालूम हैं आपकी आँखों मैं हैं नींद
आप चैन से सो जाओ कितनी हसीं रात हैं
“शुभ रात्रि “
शुभ रात्रि शायरी – चाँद भी तो देखो तुम्हें
चाँद भी तो देखो तुम्हें तक रहा हैं
सितारे भी थमे थमे से लग रहे हैं
जरा मुस्कुरा दो हम सब के लिए
हम भी तो तुम्हें शुभ रात्रि कह रहें हैं “शुभ रात्रि “
Good Night Sher O Shayari – उसकी प्यारी मुस्कान होश
उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है
उसकी प्यारी आँखे हमे दुनिया भुला देती है
आएगी आज भी वो मेरे स्वप्नों में यारों
बस यही उम्मीद हमे रोज़ सुला देती है …!
शुभ रात्रि
Gud Nite Shayari – ऐसी हसीं आज बहारो की
ऐसी हसीं आज बहारो की रात हैं
एक चाँद आसमा पैर हैं एक मेरे पास हैं
देने वाले ने कोई कमी ना की
किसको क्या मिला ये मुकद्दर की बात हैं
“शुभ रात्रि “
Posts You May Like:
- Birthday Shayari In Hindi – जरूर तुमको किसी ने दिल
- GM Shayari – नींद आती है सपने लेकर हमारी
- Hindi Poetry For Good Morning – हर सुबह निकल पड़ता है
- हिंदी सुप्रभात शायरी – इंसान चेहरा तो साफ़ रखता
- GM Shayari – दांतों को बराबर घिस डालने
- GM Sher O Shayari – सुबह का हर पल जिंदगी
- Janam Din Mubarak Shayari – यही दुआ करता हू खुदा
- Hindi Good Morning Shayari – सूरज निकल रहा है पूरब
- Best Good Morning Shayari Collection – गुजर गई वो सितारों वाली
- Fresh Good Morning Hindi Shayari – नींद आती है सपने लेकर हमारी