सुबह शाम तेरी चाहत करूँ,
तुझसे ना कभी कोई शिकायत करूँ,
तेरे हसीं लबों पे यूं ही मुस्कान बरक़रार रहे सदा,
मुझमे समाये रहो मेरी धड़कन बनकर,
चाहकर भी तुझको खुद से जुदा ना करूँ ॥
“सुप्रभात”
हिंदी शायरी – Romantic And Sad Hindi Poetry
रोमांटिक और दर्द भरी हिंदी शेर ओ शायरी संग्रह – २ लाइन शायरी, 4 लाइन शायरी और ग़ज़ल