राज़-ए-उल्फत, सीने में हम, लिए फ़िरते हैं वो,
बयाँ अगर कर दें तो ज़िन्दगी ही संवर जाए
Month: February 2018
मौसम शायरी हिंदी में – कोहराम मचा रखा है जनवरी
कोहराम मचा रखा है जनवरी की सर्द हवावों ने..
और एक तेरे दिल का मौसम है जो बदलने का नाम ही नही लेता!!
तेरे बिना शायरी हिंदी में – अक्सर ठहर कर देखता हूँ
अक्सर ठहर कर देखता हूँ अपने पैरों के निशान को,
वो भी अधूरे लगते है तेरे साथ के बिना..
सफ़र शायरी हिंदी में – तेरी यादों की कोई सरहद
तेरी यादों की कोई सरहद होती तो अच्छा था
खबर तो रहती….सफर तय कितना करना है
यकीन शायरी हिंदी में – मैं इस काबिल तो नही
मैं इस काबिल तो नही कि मुझे कोई अपना समझे…
पर इतना तो यकीन है,
कोई अफसोस जरूर करेगा मुझे खो देने के बाद…