हर रिश्ते में विश्वास रहने दो;
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो;
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का;
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो..!
Category: अंदाज़ शायरी
अंदाज़ शायरी हिंदी में – मसरुफ रहने का अंदाज आपको
मसरुफ रहने का अंदाज आपको तन्हा ना कर दे,
रिश्ते फुरसत के नही, तवज्जो के मोहताज़ होते हैं ….
अंदाज़ शायरी हिंदी में – मेरे मरने की खबर देना
मेरे मरने की खबर देना उसे मगर इस अंदाज़ में,
“तेरा बरसों से जो अरमान था आज पूरा हो गया”..
अंदाज़ शायरी हिंदी में – पास रह कर भी हमेशा
पास रह कर भी हमेशा वो बहुत दूर मिला…
उसका अंदाज़-ए-तगाफुल था खुदाओं जैसा..!
अंदाज़ शायरी हिंदी में – कुछ ऐसा अंदाज था उनकी
कुछ ऐसा अंदाज था उनकी हर अदा में,
के तस्वीर भी देखूँ उनकी तो खुशी तैर जाती है चेहरे पे !!!!
अंदाज़ शायरी हिंदी में – युं तो गलत नही होते
युं तो गलत नही होते अंदाज चहेरों के…
लेकिन लोग…
वैसे भी नहीं होते जैसे नजर आते है..!!
अंदाज़ शायरी हिंदी में – जल जाते हैं मेरे अंदाज़
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि
एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!
अंदाज़ शायरी हिंदी में – ऐसे महबूब के अंदाज़ का
ऐसे, महबूब के, अंदाज़ का, क्या कहिये
रोज़ मिलता है और मिलके भुला देता है
अंदाज़ शायरी हिंदी में – ये मुकरने का अंदाज़ मुझे
ये मुकरने का अंदाज़ मुझे भी सीखा दो
वादे निभा निभा थक गया हूँ मैं