अकेलापन शायरी हिंदी में – उसकी जरूरत…. उसका इंतजार…..और अकेलापन..

उसकी जरूरत…. उसका इंतजार…..और अकेलापन..
थक कर मुस्कुरा देता हूँ……..मैं जब रो नहीं पाता……

अकेलापन शायरी हिंदी में – ख्वाब बोये थे और अकेलापन

ख्वाब बोये थे, और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में “यारो” बहुत घाटा है..!!



अकेलापन शायरी हिंदी में – तन्हाई में अकेलापन सहा जायेगा

तन्हाई में अकेलापन सहा जायेगा,
लेकिन महफ़िल में अकेले रहा न जायेगा,

आपका साथ न हो तो भी जी लेंगे
पर साथ आपके कोई और हो तो सहा न जायेगा

अकेलापन शायरी हिंदी में – दीप रातों को जलाके रखिये

दीप रातों को जलाके रखिये
फूल काँटों में खिलाके रखिये।

जाने कब घेर ले अकेलापन
एक-दो दोस्त बनाके रखिये।



अकेलापन शायरी हिंदी में – उस की जुस्तजू इंतज़ार और

उस की जुस्तजू, इंतज़ार और अकेलापन
थक कर मुस्कुरा देता हूँ जब रोया नहीं जाता