मेरी आँखों में छुपी उदासी को महसूस तो कर..
हम वह हैं जो सब को हंसा कर रात भर रोते हैं…
Category: उदासी शायरी
उदासी शायरी हिंदी में – घिरा हूँ तन्हाई और उदासी
घिरा हूँ तन्हाई और उदासी में इस कदर आजकल
भूल ना जाऊँ इसलिये खुद से ही खुद की पहचान पूछ लिया करता हूँ !!
उदासी शायरी हिंदी में – ये उदासी भी चेहरे पर
ये उदासी भी चेहरे पर आने से कतराती है..
जब वो लबो को लबो से छू जाती है..
उदासी शायरी हिंदी में – ज़मीं से उगती है या
ज़मीं से उगती है या आसमाँ से आती है.
ये बे-इरादा उदासी कहाँ से आती है…
उदासी शायरी हिंदी में – कमाल लोग होते है वो
कमाल लोग होते है वो
जो हमारी आवाज से ही
उदासी और ख़ुशी का अंदाज़ा लगा लेते है ….