करीब शायरी हिंदी में – करीब इतना रहो कि रिशतो

करीब इतना रहो कि रिशतो मै प्यार रहे।
दूर भी इतना रहो कि आने का इन्तजार रहे।



करीब शायरी हिंदी में – तुम आये तो लगा हर

तुम आये तो लगा हर खुशी आ गई,
यू लगा जैसे ज़िन्दगी आ गई…
था जिस घड़ी का मुझे कब से इंतज़ार
अचानक वो मेरे करीब आ गई …



करीब शायरी हिंदी में – तूने फैसले ही फ़ासले बढ़ानेवाले

तूने फैसले ही फ़ासले बढ़ानेवाले किये है,
वरना कुछ ना था तुझसे ज़्यादा करीब मेरे…



करीब शायरी हिंदी में – सुना था कभी किसी से

सुना था कभी किसी से,
ये भगवान की दुनिया है,
और मोहब्बत से चलती है…

करीब से जाना तो समझा,
ये स्वार्थ की दुनिया है,
और बस जरुरतों से चलती है…