किस्मत शायरी हिंदी में – जिनका मिलना नहीं होता किस्मत

जिनका मिलना नहीं होता किस्मत में,
उनकी यादें कसम से कमाल की होती हैं..



किस्मत शायरी हिंदी में – बहुत खूबसूरत है आखै तुम्हारी

बहुत खूबसूरत है आखै तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी.

हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी…

किस्मत शायरी हिंदी में – मेरा वक्त बदला है… रूतबा

मेरा वक्त बदला है… रूतबा नहीं
तेरी किस्मत बदली है… औकात नहीं



किस्मत शायरी हिंदी में – जब भी रब दुनिया की

जब भी रब दुनिया की किस्मत में चमत्कार लिखता है.
मेरे नसीब में थोड़ा और इंतज़ार लिखता है.



किस्मत शायरी हिंदी में – ‘मेरी चाहत को मेरे हालात

‘मेरी चाहत को मेरे हालात के तराजू में कभी मत तोलना,
मेने वो ज़ख्म भी खाए है जो मेरी किस्मत में नहीं थे.