Tu Hai Harjai To Apna Bhi Shayari Status Picture – Tu Nahi Aur Sahi

tu hai harjai to apna bhi yahi taur sahi - badi lambi hai jami milenge lakh hasin
tu hai harjai to apna bhi yahi taur sahi – badi lambi hai jami milenge lakh hasin

Tu Hai Harjai To Apna Bhi Shayari Status Picture – Tu Nahi Aur Sahi

तू है हरजाई तो अपना भी यही तौर सही
तू नहीं और सही, और नहीं और सही
बड़ी लम्बी है ज़मीं, मिलेंगे लाख हसीं
सारी दुनिया में सनम तू अकेला ही नहीं

ये भी पढ़िए:

तुम बहुत याद आते हो – शायरी

तुम बेवफा हो – शायरी

You Are Unfaithful Shayari In Hindi – कभी ग़म तो कभी

कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।



You Are Unfaithful Shayari In Hindi – ना पूछ मेरे सब्र

ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है,
तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक है
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक है।

You Are Unfaithful Shayari In Hindi – रात की गहराई आँखों

रात की गहराई आँखों में उतर आई,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई।



You Are Unfaithful Shayari In Hindi – आप बेवफा होंगे सोचा

आप बेवफा होंगे सोचा ही नहीं था,
आप भी कभी खफा होंगे सोचा नहीं था,
जो गीत लिखे थे कभी प्यार पर तेरे,
वही गीत रुसवा होंगे सोचा ही नहीं था।

You Are Unfaithful Shayari In Hindi – पहले इश्क फिर धोखा

पहले इश्क फिर धोखा फिर बेवफ़ाई,
बड़ी तरकीब से एक शख्स ने तबाह किया ।