दूरियाँ बढ़ी तो दिल से भी दूर जाने लगे ।
अब तो वो हाल-ए-दिल बताने में भी कतराने लगे ।।
Category: दूरियाँ शायरी
दूरियाँ शायरी हिंदी में – इतनी दूरियाँ ना बढ़ाओ थोड़ा
इतनी दूरियाँ ना बढ़ाओ थोड़ा सा याद ही कर लिया करो,
कहीं ऐसा ना हो कि तुम-बिन जीने की आदतसी हो जाए…
दूरियाँ शायरी हिंदी में – मुझसे दूरियाँ बनाकर तो देखो…
मुझसे दूरियाँ बनाकर तो देखो…
फिर पता चलेगा कितना नज़दीक हूँ मैं..
दूरियाँ शायरी हिंदी में – कौन कहता है कि दूरियाँमिलों
कौन कहता है कि दूरियाँ,मिलों में नापी जाती हैं;
कभी खुद से मिलने में भी उम्र गुज़र जाती है.
दूरियाँ शायरी हिंदी में – कैसे बनाऊँ तेरी यादों से
कैसे बनाऊँ तेरी यादों से दूरियाँ ….
दो कदम जाकर…….. सौ कदम लौट आती हूँ……
दूरियाँ शायरी हिंदी में – कभी कभी मिटते नही चंद
कभी कभी मिटते नही, चंद लम्हों के फांसले…
एहसास अगर जिन्दा हो,मिट जाती है दूरियाँ ….
दूरियाँ शायरी हिंदी में – तू हमेशा दूरियाँ बढ़ाने का
तू हमेशा दूरियाँ
बढ़ाने का शौक पूरा कर
पर
हमारी भी जिद है
दुआ में
तुझको ही माँगेंगें