दूरियाँ शायरी हिंदी में – इतनी दूरियाँ ना बढ़ाओ थोड़ा

इतनी दूरियाँ ना बढ़ाओ थोड़ा सा याद ही कर लिया करो,
कहीं ऐसा ना हो कि तुम-बिन जीने की आदतसी हो जाए…

दूरियाँ शायरी हिंदी में – मुझसे दूरियाँ बनाकर तो देखो…

मुझसे दूरियाँ बनाकर तो देखो…
फिर पता चलेगा कितना नज़दीक हूँ मैं..



दूरियाँ शायरी हिंदी में – कभी कभी मिटते नही चंद

कभी कभी मिटते नही, चंद लम्हों के फांसले…
एहसास अगर जिन्दा हो,मिट जाती है दूरियाँ ….



दूरियाँ शायरी हिंदी में – ये कैसा अजब सा प्यार

ये कैसा अजब सा प्यार है
जिस में ना मिलने की आस ना कोई तकरार है
दूरियाँ इतनी की सही न जाएँ
फिर भी निभाने की चाह बरक़रार है