नशा शायरी हिंदी में – तेरी दोस्ती एक नशा है

तेरी दोस्ती एक नशा है,
तभी तो सारी दुनियां हमसे खफा है,
ना करो हमसे इतनी दोस्ती,
कि दिल हमसे पूछे तेरी धड़कन कहाँ है।

नशा शायरी हिंदी में – एक तेरा ही नशा हमें

एक तेरा ही नशा हमें मात दे गया वरना…
मयखाना भी हमारे हाथ जोड़ा करता था…



नशा शायरी हिंदी में – बदल जाती हो तुम …..

बदल जाती हो तुम ….. कुछ पल साथ बिताने के बाद……
यह तुम मोहब्बत करती हो या नशा….