फुरसत शायरी हिंदी में – खुद से मिलने की भी फुरसत

खुद से मिलने की भी
फुरसत नहीं है अब मुझे,
और वो औरो से मिलने
का इल्ज़ाम लगा रहे है !!



फुरसत शायरी हिंदी में – ना हो कोई हमारा हम

ना हो कोई हमारा हम परेशान अच्छे,
बेवफाओं की महफ़िल से बे जुबां अच्छे,
अगर मिले फुरसत तो याद कर लेना,
वरना तुम वहां अच्छे हम यहाँ अच्छे..

फुरसत शायरी हिंदी में – तुम्हें जब कभी मिले फ़ुरसतें

तुम्हें जब कभी मिले फ़ुरसतें मेरे दिल से बोझ उतार दो,,
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो…!!



फुरसत शायरी हिंदी में – फुरसत मिले तो चाँद से

फुरसत मिले तो चाँद से मेरे दर्द की कहानी पुछ लेना…
एक वही तो है हमराज मेरा तेरे सो जाने के बाद…



फुरसत शायरी हिंदी में – अधूरे मिलन की आस हैं

अधूरे मिलन की आस हैं जिंदगी,
सुख – दुःख का एहसास हैं जिंदगी,
फुरसत मिले तो ख्वाबो में आया करो,
आप के बिना बड़ी उदास हैं जिंदगी