दिल मजबूर हो रहा है तुम से बात करने को……
बस जिद ये है कि बात की शुरुआत तुम करो……
Category: मजबूर शायरी
मजबूर शायरी हिंदी में – क्यों प्यार में हर दिल
क्यों प्यार में हर दिल मजबूर होता है..!!!
महबूब सबका क्यों आँखों से दूर होता है …!!!
मजबूर शायरी हिंदी में – इंसान जब दिल के हाथो
इंसान जब दिल के हाथो मजबूर होता है,
तो झूठे प्यार पर भी बडा गुरुर होता है.
मजबूर शायरी हिंदी में – कुछ डरी सहमी ठिठकी और
कुछ डरी सहमी ठिठकी और आगे बढ़ गई..
मजबूर थी क्या करती…गैरत मेरी,
जरूरतों को तलाशने बेशर्मी की हद से गुजर गई.
मजबूर शायरी हिंदी में – दिल मजबूर हो रहा है
दिल मजबूर हो रहा है तुम से बात करने को,
बस जिद ये है कि सिलसिले का आग़ाज़ तुम करो..
मजबूर शायरी हिंदी में – कितने मज़बूर हैँ हम तकदीर
कितने मज़बूर हैँ हम तकदीर के हाथो
ना तुम्हेँ पाने की औकात रखतेँ हैँ
और ना तुम्हेँ खोने का हौसला.!!
मजबूर शायरी हिंदी में – सब टूटकर बिखर जाना जिंदगी
सब टूटकर बिखर जाना जिंदगी का दस्तूर हैं,
ना मै कुछ कहू, ना तुम कहो दोनों का दिल मजबूर हैं…