यकीन शायरी हिंदी में – परिन्दो को मिलेगी मन्जिल यकीनन

परिन्दो को मिलेगी मन्जिल यकीनन,, ये फैले हुए उनके पन्ख बोलते हैं।।
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,, जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं।।

यकीन शायरी हिंदी में – मैंने छोड़ दिया है किस्मत

मैंने छोड़ दिया है किस्मत पर यकीन करना,,,
अगर लोग बदल सकते है तो किस्मत क्या चीज है …..



यकीन शायरी हिंदी में – यकीन था कि तुम भूल

यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे ….!!



यकीन शायरी हिंदी में – हार जाउँगा मुकदमा उस अदालत

हार जाउँगा मुकदमा उस अदालत में, ये मुझे यकीन था..
जहाँ वक्त बन बैठा जज और नसीब मेरा वकील था…