गजब है मेरे दिल मे तेरा वजूद…!!!
मैं खुद से दूर और तु मुझमें मौजूद…!!!
Category: वजूद शायरी
वजूद शायरी हिंदी में – मेरी फितरत में नहीं अपना
मेरी फितरत में नहीं अपना गम बयां करना,
अगर तेरे वजूद का हिस्सा हूँ तो महसूस कर तकलीफ मेरी..
वजूद शायरी हिंदी में – वजूद की तलब ना कर…!
वजूद की तलब ना कर…!
हक है तेरा रूह तक, सफर तो कर…!!
वजूद शायरी हिंदी में – मुझको मेरे वजूद की हद
मुझको मेरे वजूद की हद तक न जानिए,
बेहद हूँ, बेइंतेहा हूँ, बेहिसाब हूँ मैं ।
वजूद शायरी हिंदी में – अपने वजूद को खो कर
अपने वजूद को खो कर तुझे चाहा था
तूने कदर नही की, कमी मुझमे ही होगी
वजूद शायरी हिंदी में – मिरे महबूब इतराते फिरते थे
मिरे महबूब इतराते फिरते थे जवानी पे अपनी ।
मिरे बिना अपना वजूद जो देखा तो रूह कांप गई ।।
वजूद शायरी हिंदी में – रावण सा अहंकार न कर
रावण सा अहंकार न कर खुद के वजूद पर।
एक दिन चला जाएगा यह दुनिया छोड़कर।।
वजूद शायरी हिंदी में – तू खुद की खोज में
तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश है
तू चल तेरे वजूद की
समय को भी तलाश है