वादा शायरी हिंदी में – सुना है वो कह कर

सुना है वो कह कर गये है के अब तो हम,
सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो मैं ही आएँगे,
कोई कह दे उनसे की वो वादा कर ले हम से,
ज़िंदगी भर के लिए हम सो जाएँगे…

वादा शायरी हिंदी में – वादा किया है तो निभाएगे

वादा किया है तो निभाएगे,
सूरज की किरण बनकर तेरी छत पर आएगे.
हम है तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएगे.



वादा शायरी हिंदी में – कोई वादा नहीं फिर भी

कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है,
जुदाई के बावजूद, भी तुझपे अधिकार है.
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही,
मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है.

वादा शायरी हिंदी में – दस्तक की उम्मीद पे यारों

दस्तक की उम्मीद पे यारों कब तक जीते हम,
कल का वादा करने वाले मिलने आये बरसों बाद



वादा शायरी हिंदी में – एक मुस्कान तू मुझे एक

एक मुस्कान तू मुझे एक बार दे दे।
ख्वाब में ही सही, एक दीदार दे दे ।।

बस एक बार कर लें तू आने का वादा ।
फिर उम्र भर का चाहे इंतजार दे दे ।।

वादा शायरी हिंदी में – ए खुदा मुसीबत में डाल

ए खुदा, मुसीबत में डाल दे मुझे…
किसी ने बुरे वक्त में साथ आने का वादा किया है..!