आसमान में उड़ने की मनाही नहीं है,
शर्त इतनी है की ज़मीन को नजर अंदाज़ ना करे…
Category: शर्त शायरी
शर्त शायरी हिंदी में – उसका हँसकर नज़र झुका लेना
उसका हँसकर नज़र झुका लेना,
सारी शर्ते कुबूल हो जैसे l
शर्त शायरी हिंदी में – कुछ नए शर्त लिए आती
कुछ नए शर्त लिए आती है .. जिंदगी ..
मैं रोता हूँ तो .. मुस्कुराती है .. जिंदगी ..
शर्त शायरी हिंदी में – अजीब शर्त रखी दिलदार ने
अजीब शर्त रखी दिलदार ने मिलने की,
सूखे पत्तों पर चलकर आना और आवाज़ भी न हो…
शर्त शायरी हिंदी में – कभी देखलो तुम भी मुझे
कभी देखलो तुम भी मुझे कशिश से
हर बार मैं पुकारूँ ये शर्त तो नहीं थी ।।
शर्त शायरी हिंदी में – मैं तो ज़हर भी पी
मैं तो ज़हर भी पी लूँगा इक तेरी ख़ातिर, फ़राज़
पर शर्त है, तू सामने बैठ मेरे, मेरी साँसों के टूटने तक……
शर्त शायरी हिंदी में – हर बात मानी है तेरी
हर बात मानी है तेरी सर झुका कर ए जिंदगी,
हिसाब बराबर कर…. तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी
शर्त शायरी हिंदी में – शराब शराब हैं मैं ज़हर
शराब शराब हैं, मैं ज़हर भी पी जाऊँ,
शर्त ये है कोई बाहों में सम्भाले मुझको..
शर्त शायरी हिंदी में – गुज़र जायेगी ज़िन्दगी उसके बगैर
गुज़र जायेगी ज़िन्दगी उसके बगैर भी,
वो हसरत-ए-ज़िन्दगी है …. शर्त-ए-ज़िन्दगी तो नहीं……!!