उसकी हसरत को मेरे दिल में लिखने वाले !
काश उसे भी मेरे नसीब में लिखा होता !!
Category: हसरत शायरी
हसरत शायरी हिंदी में – एक हसरत थी की कभी
एक हसरत थी की कभी वो भी हमे मनाये.!
पर ये कम्ब्खत दिल कभी उनसे रूठा ही नही.
हसरत शायरी हिंदी में – मत पूछो कैसे गुजरता है
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना…
हसरत शायरी हिंदी में – जितनी हसरत थी उसे पाने
जितनी हसरत थी, उसे पाने की…
आज..
उतनी ही हसरत है, उसे भुलाने की…!
हसरत शायरी हिंदी में – ग़म मुझे हसरत मुझे वहशत
ग़म मुझे, हसरत मुझे, वहशत मुझे, सौदा मुझे,
एक दिल दे कर ख़ुदा ने, दे दिया क्या क्या मुझे
हसरत शायरी हिंदी में – ख़ुदा का शुक्र है की
ख़ुदा का शुक्र है की ख़्वाब बना दिए…
वरना तुम्हें देखने की तो हसरत ही रह जाती…!
हसरत शायरी हिंदी में – उस की हसरत है जिसे
उस की हसरत है जिसे दिल से मिटा भी न सकूँ।।
ढूँढने उस को चला हूँ जिसे पा भी न सकूँ।।
हसरत शायरी हिंदी में – मालूम है मुझे ये बहुत
मालूम है मुझे ये बहुत मुश्किल है….
फिर भी हसरत है, तुम मेरी खामोशियों की वजह पूछोगे….