रख होंसला,किस्मत भी साथ देगी,किनारा भी आएगा,
देखे है जो ख़्वाब तूने,उनका सवेरा भी आएगा।
Category: हौसला शायरी
हौसला शायरी हिंदी में – मंजिल लाख कठिन आये गुजर
मंजिल लाख कठिन आये गुजर जाऊँगा,
होंसला हार के बैठूंगा तो मर जाऊँगा ।
हौसला शायरी हिंदी में – तू पँख ले ले मुझे सिर्फ
तू पँख ले ले,
मुझे सिर्फ हौसला दे दे ।
फिर आँधियों को मेरा नाम और पता दे दे
हौसला शायरी हिंदी में – जिन्दगी में कभी किसी बुरे
जिन्दगी में कभी किसी बुरे दिन से रूबरू हो जाओ तो!!
इतना होंसला जरुर रखना कि दिन बुरा था जिन्दगी नहीं
हौसला शायरी हिंदी में – बचा नहीं होंसला तुम्हें पा
बचा नहीं होंसला तुम्हें पा कर फिर खोने का
चले ही जाना था तो इस दिल में घर बनाया क्यों !!
हौसला शायरी हिंदी में – तालीमें नही दी जाती परिंदों
तालीमें नही दी जाती परिंदों को वो खुद ही तय करते है ऊंचाई आसमानों की
जो रखते है होंसला आसमान छुने का वो परवाह नही करते जमीन पे गिर जाने की।
हौसला शायरी हिंदी में – बुलंद हो होंसला तो मुठी
बुलंद हो होंसला तो मुठी में हर मुकाम हे,
मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम हे