Tu Hai Harjai To Apna Bhi Shayari Status Picture – Tu Nahi Aur Sahi

tu hai harjai to apna bhi yahi taur sahi - badi lambi hai jami milenge lakh hasin
tu hai harjai to apna bhi yahi taur sahi – badi lambi hai jami milenge lakh hasin

Tu Hai Harjai To Apna Bhi Shayari Status Picture – Tu Nahi Aur Sahi

तू है हरजाई तो अपना भी यही तौर सही
तू नहीं और सही, और नहीं और सही
बड़ी लम्बी है ज़मीं, मिलेंगे लाख हसीं
सारी दुनिया में सनम तू अकेला ही नहीं

ये भी पढ़िए:

तुम बहुत याद आते हो – शायरी

तुम बेवफा हो – शायरी

Best Sad Love Shayari By Umair Najmi – बिछड़ गए तो ये दिल उम्र भर लगेगा नहीं

Love Shayari Hindi Wallpaper - Bichad Gaye To Ye Dil Umra Bhar Lagega Nahi
Love Shayari Hindi Wallpaper – Bichad Gaye To Ye Dil Umra Bhar Lagega Nahi

Best Sad Love Shayari By Umair Najmi – Main Khush Nahi Hun Magar Dekh Kar Lagega Nahin

बिछड़ गए तो ये दिल उम्र भर लगेगा नहीं
लगेगा लगने लगा है मगर लगेगा नहीं

नहीं लगेगा उसे देख कर मगर ख़ुश है
मैं ख़ुश नहीं हूं मगर देख कर लगेगा नहीं

Umair Najmi

Read More:

बिछड़ना शायरी

खुशी शायरी

Ameer Qazalbash Shayari – Ik Parinda Abhi Udaan Mein Hai

इक परिंदा अभी उड़ान में है
तीर हर शख़्स की कमान में है

जिस को देखो वही है चुप चुप सा
जैसे हर शख़्स इम्तिहान में है

– अमीर क़ज़लबाश



तुम्हारी याद शायरी हिंदी में – एक शाम आती है तुम्हारी

एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है
जो आए तुम्हे साथ लेकर..!!

वफ़ा शायरी हिंदी में – परवाह करने वाले रूला जाते

परवाह करने वाले रूला जाते है,
अपना समझने वाले पराया बना जाते है,
चाहे जितनी वफाऐं कर लो इनसे,
न छोडेगे तुमको कहकर छोड जाते हैं….!

इबादत शायरी हिंदी में – तेरे पास में बैठना भी

तेरे पास में बैठना भी इबादत
तुझे दूर से देखना भी इबादत….
न माला, न मंतर, न पूजा, न सजदा
तुझे हर घड़ी सोचना भी इबादत….



चैन शायरी हिंदी में – आँखों मे ख्वाब उतरने नही

आँखों मे ख्वाब उतरने नही देता
वो शख्स मुझे चैन से मरने नही देता
बिछड़े तो अजब प्यार जताता है खतों मे
मिल जाए तो फिर हद से गुजरने नही देता.

आरज़ू शायरी हिंदी में – आज ..खुद को तुझमे डुबोने

आज ..खुद को तुझमे डुबोने की आरज़ू है।
क़यामत तक सिर्फ तेरा होने की आरज़ू है।
किसने कहा गले से लगा ले मुझको, मग़र
तेरी गोद में सर रखकर सोने की आरज़ू है।

तमन्ना शायरी हिंदी में – पलकों में कैद रहने दो

पलकों में कैद रहने दो सपनो को,
उन्हें तो हकीक़त में बदलना है,
इन आँखों की तो एक ही तमन्ना है,
की हर वक़्त आपको मुस्कुराते देखना है.



वफ़ा शायरी हिंदी में – तेरे होते हुए भी तन्हाई

तेरे होते हुए भी तन्हाई मिली है,
वफ़ा करके भी देखो बुराई मिली है,

जितनी दुआ की तुम्हे पाने की,
उस से ज़यादा तेरी जुदाई मिली है…