
Tu Hai Harjai To Apna Bhi Shayari Status Picture – Tu Nahi Aur Sahi
तू है हरजाई तो अपना भी यही तौर सही
तू नहीं और सही, और नहीं और सही
बड़ी लम्बी है ज़मीं, मिलेंगे लाख हसीं
सारी दुनिया में सनम तू अकेला ही नहीं
ये भी पढ़िए:
हिंदी शायरी – Romantic And Sad Hindi Poetry
रोमांटिक और दर्द भरी हिंदी शेर ओ शायरी संग्रह – २ लाइन शायरी, 4 लाइन शायरी और ग़ज़ल
तू है हरजाई तो अपना भी यही तौर सही
तू नहीं और सही, और नहीं और सही
बड़ी लम्बी है ज़मीं, मिलेंगे लाख हसीं
सारी दुनिया में सनम तू अकेला ही नहीं
ये भी पढ़िए:
बिछड़ गए तो ये दिल उम्र भर लगेगा नहीं
लगेगा लगने लगा है मगर लगेगा नहीं
नहीं लगेगा उसे देख कर मगर ख़ुश है
मैं ख़ुश नहीं हूं मगर देख कर लगेगा नहीं
Umair Najmi
Read More:
इक परिंदा अभी उड़ान में है
तीर हर शख़्स की कमान में है
जिस को देखो वही है चुप चुप सा
जैसे हर शख़्स इम्तिहान में है
– अमीर क़ज़लबाश