Birthday Shayari in Hindi Font, Hindi Birthday Shayari, New Birthday Shayari 2015, Best Romantic Birthday Shayari for Whatsapp, Latest Birthday Shayri, BD Shayari, Birthday Shayari for Lover, Birthday Shayari for Girlfriend, Birthday Shayari for Boyfriend, Birthday Shayari for GF or BF, Birthday Shayari for Husband or Wife. Funny Birthday Shayari, Birthday shayari sms, BD shayari sms, Birthday shayari message




बर्थ डे शायरी – जनम दिवस् पर तुम्हारे हमेशा

जनम दिवस् पर तुम्हारे हमेशा बहार रहे !
खुशियों से तुम्हारा घर -आँगन महकता रहे !
तुम यू ही हँसते -रहो मुस्कुराते रहो !
उन्नति की सीढियां लगातार चड़ते रहो !
सफलता तुम्हारे पग चूमे ,
जिन्दगी की अनेक ने’मते तुम्हे मिले !
कोई गम तुम्हारे पास न आए ,
खुशिया तुम्हारा घर ढूंढे ,
सूरज की किरणों से सोना बरसे,
चाँद की चांदनी तुम्हारा अंगना महकाए !
तुम्हारा दिल हमेशा प्यार से लबरेज रहे !
यह दिन तुम्हारे जीवन में बार -बार आए !
मेरी शुभ कामना हमेशा हमारा साथ रहे !

Janam Din Mubarak Shayari – हर राह आसान हो हर

हर राह आसान हो हर राह पे खुशियां हो
हर दिन खुबसूरत हो ऐसा ही पूरा जीवन हो
यही हर दिन मेरी दुआ हो
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो



बर्थ डे शायरी – आप वो फूल हो जो

आप वो फूल हो जो गुलशन में तो नही खिलते
पर जिसपे आसमान के फ़रिश्ते भी फक्र करते
आपकी ज़िन्दगी हद से ज़्यादा कीमती है
जन्मदिन आप हमेशा मनाएं यूँ ही हँसते हँसते

Janam Din Mubarak Shayari – खुदा करे तेरी हर चाही

खुदा करे तेरी हर चाही खुशी तुझे मिल जाए
हम तेरे लिए जो दुआ करे जो भी वो उसी वक़्त पूरी हो जाए
आपकी तरह ही शबनमी आपकी यादें हैं
खुदा करे आप ये जन्मदिन यूँ ही पूरी साल मनाएं

Hindi Birthday Shayari – बहुत बहुत मुबारक है ये

बहुत बहुत मुबारक है ये समां
बहुत ही नायाब लग रहा आज जहाँ
आपसे दूर हूँ स्वीकार कीजिए ये संदेश
आप के जन्मदिन से सजा है आज सारा जहाँ



Janam Din Mubarak Shayari – तुम्हारी इस अदा का जवाब

तुम्हारी इस अदा का जवाब क्या दूँ;
अपने प्यारे से दोस्त को उपहार क्या दूँ;
कोई अच्छा सा फूल होता, तो माली से मंगवाता;
जो खुद गुलाब है, उसको क्या गुलाब दूँ।
जन्म दिवस मुबारक, मेरे दोस्त।

Hindi Birthday Shayari – कामयाबी के हर सिखर पर

कामयाबी के हर सिखर पर तुम्हारा नाम होगा;
तुम्हारे हर कदम पर दुनियां का सलाम होगा।
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना, ऐ मेरे दोस्त;
हमारी दुआ है कि वक़्त भी एक दिन तुम्हारा गुलाम होगा।
जन्म दिवस मुबारक हो।

बर्थ डे शायरी – बार बार ये दिन आये

बार बार ये दिन आये, बार बार ये दिल गाये,
तु जिये हजारों साल, यही है मेरी आरजू,
हेप्पी बर्थ डे टू यू



BD Shayari – एक दुआ मांगते हैं हम

एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से;
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से;
सब हसरतें पूरी हूँ आपकी;
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से!
जनम दिवस का हार्दीक अभिनन्दन!