
Uncertainty In Love Shayari – Sad Love Shayari – Desperately Missing Love Poetry – Na Kaid Mein Leta Hai
ना कैद में लेता है, ना रिहाई देता है,
इक शख्स हर जगह दिखाई देता है!
हिंदी शायरी – Romantic And Sad Hindi Poetry
रोमांटिक और दर्द भरी हिंदी शेर ओ शायरी संग्रह – २ लाइन शायरी, 4 लाइन शायरी और ग़ज़ल
ना कैद में लेता है, ना रिहाई देता है,
इक शख्स हर जगह दिखाई देता है!
तुम्हारे मुंतज़िर रहते हैं सावन के हसीं झूले
किया करती है याद अक्सर तुम्हें बरसात सावन की – राजेन्द्र नाथ रहबर
आज तुम हर साँस के साथ याद आ रहे हो….
अब तुम्हारी याद रोक दु या अपनी सांस…||.
काश आंसुओ के साथ यादे भी बह जाती …
तो एक दिन तस्सली से बैठ के रो लेते…
मालूम है ये सावन अगले वर्ष भी आएगा,,
पर तुम अभी आ जाओगे तो क्या बिगड़ जायेगा..
कोई मज़बूत सी ज़ंजीर भेजो,
तुम्हारी याद पागल हो गई है…
ये चाँद चमकना छोड़ भी दे, तेरी चांदनी मुझे सताती है,
तेरे जैसा ही था उसका चेहरा, तुझे देख के वो याद आती है.
दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे बिना,
खामोश से रहने लगे है तुम्हारे बिना,
जल्दी लौट के आओ अब यही चाह है,
वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना |
यह दुनिया भर के झगड़े, घर के किस्से, काम की बातै ,,,,
बला हर एक टल जाऐ अगर तुम मिलने आ जाऔ।
तुम्हारा ख्याल भी तुम्हारी तरह मेरी नही सुनता….!!
जब आता है तो बस आता ही चला जाता है….!!