Tu Hai Harjai To Apna Bhi Shayari Status Picture – Tu Nahi Aur Sahi

tu hai harjai to apna bhi yahi taur sahi - badi lambi hai jami milenge lakh hasin
tu hai harjai to apna bhi yahi taur sahi – badi lambi hai jami milenge lakh hasin

Tu Hai Harjai To Apna Bhi Shayari Status Picture – Tu Nahi Aur Sahi

तू है हरजाई तो अपना भी यही तौर सही
तू नहीं और सही, और नहीं और सही
बड़ी लम्बी है ज़मीं, मिलेंगे लाख हसीं
सारी दुनिया में सनम तू अकेला ही नहीं

ये भी पढ़िए:

तुम बहुत याद आते हो – शायरी

तुम बेवफा हो – शायरी

Hindi Romantic Shayari – उम्र मत पूछो उनकी

उम्र मत पूछो उनकी….
जो इश्क मै ड़ूबे रहते है….
वो हर वक्त जवां रहते है….
*जो महबूब की आंखो में खोए रहते है.



Very Heart Touching Hindi Sad Shayari In Four Lines – Dard Bhari Shayari 4 Lines

जिंदगी है नादान इसीलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द है सुबह शाम इसलिए चुप हूँ,
कह दूँ जमाने से दास्तान अपनी,
उसमें आएगा तेरा नाम इसलिये चुप हूँ

Hindi Shayari 4 Line Mein – चेहरे की हंसी से ग़म को

चेहरे की हंसी से ग़म को भुला दो,
कम बोलो पर सब कुछ बता दो.

खुद ना रुठों पर सब को हँसा दो,
यही राज है ज़िंदगी का, कि जियो और जीना सिखा दो…..



Hindi Shayari 4 Line Mein – डर मुझे भी लगा फासला देखकर, पर

डर मुझे भी लगा फासला देखकर,
पर मैं बढता गया रास्ता देखकर,
खुद बा खुद मेरे नजदीक आती गयी ,
मेरी मंजिल, मेरा होसला देखकर।।

Hindi Shayari 4 Line Mein – काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं, विश्वास

काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं,
विश्वास पर चलकर …भगवान .. मिलते हैं,
एक बात याद रखना दोस्त!!
सुख में सब मिलते है,
लेकिन दुख में सिर्फ ..भगवान .मिलते है…



Hindi Shayari 4 Line Mein – आसमां में मत ढूँढ अपने सपनों

आसमां में मत ढूँढ अपने सपनों को
सपनों के लिए तो ज़मीं जरूरी है

सब कुछ मिल जाये तो जीने का क्या मजा
जीने के लिए कुछ कमी भी तो जरूरी है..