Tu Hai Harjai To Apna Bhi Shayari Status Picture – Tu Nahi Aur Sahi

tu hai harjai to apna bhi yahi taur sahi - badi lambi hai jami milenge lakh hasin
tu hai harjai to apna bhi yahi taur sahi – badi lambi hai jami milenge lakh hasin

Tu Hai Harjai To Apna Bhi Shayari Status Picture – Tu Nahi Aur Sahi

तू है हरजाई तो अपना भी यही तौर सही
तू नहीं और सही, और नहीं और सही
बड़ी लम्बी है ज़मीं, मिलेंगे लाख हसीं
सारी दुनिया में सनम तू अकेला ही नहीं

ये भी पढ़िए:

तुम बहुत याद आते हो – शायरी

तुम बेवफा हो – शायरी

Very Heart Touching Hindi Sad Shayari In Four Lines – Dard Bhari Shayari 4 Lines

जिंदगी है नादान इसीलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द है सुबह शाम इसलिए चुप हूँ,
कह दूँ जमाने से दास्तान अपनी,
उसमें आएगा तेरा नाम इसलिये चुप हूँ

Hindi Shayari 4 Line Mein – कोई चाहत की बात करता है तो

कोई चाहत की बात करता है
तो कोई चाहने की…
हम दोनोँ आज़मा के बैठे हैँ..
ना चाहत मिली..ना तो चाहने वाले.!!



Hindi Shayari 4 Line Mein – आरज़ू होनी चाहिये किसी को याद

आरज़ू होनी चाहिये किसी को याद करने की,
लम्हें तो अपने आप ही मिल जाते हैं ..
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को,
याद वही आते हैं, जो उड़ जाते हैं ….!!

Hindi Shayari 4 Line Mein – जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये, अपनापन

जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,
वो जो साथ चलने वाले, रास्ता मोड़ गये.

Hindi Shayari 4 Line Mein – एक समंदर जो मेरे काबू में

एक समंदर जो मेरे काबू में है
और इक कतरा है जो संभलता नही,
एक जिंदगी है जो तुम्हारे बगैर बितानी है
और इक लमहा है जो गुजरता नहीं ।



Hindi Shayari 4 Line Mein – काश फिर मिलने की वजह मिल

काश फिर मिलने की वजह मिल जाए,
साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाए,

चलो अपनी अपनी आँखें बंद कर लें,
क्या पता ख़्वाबों में गुज़रा हुआ कल मिल जाए…



Hindi Shayari 4 Line Mein – सुना है वो कह कर गये

सुना है वो कह कर गये है के अब तो हम,
सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो मैं ही आएँगे,
कोई कह दे उनसे की वो वादा कर ले हम से,
ज़िंदगी भर के लिए हम सो जाएँगे…