Ameer Qazalbash Shayari – Ik Parinda Abhi Udaan Mein Hai

इक परिंदा अभी उड़ान में है
तीर हर शख़्स की कमान में है

जिस को देखो वही है चुप चुप सा
जैसे हर शख़्स इम्तिहान में है

– अमीर क़ज़लबाश

Inspirational Hindi Shayari 2 Lines – लहरों को शांत देख कर ये

लहरों को शांत देख कर ये न समझना की समंदर में रवानी नहीं है..
जब भी उठेंगे तूफान बन के उठेंगे..
अभी उठने की ठानी नहीं है …



Inspirational Hindi Shayari 2 Lines – मैने सीखा है इन पत्थर की

मैने सीखा है इन पत्थर की मुर्तीयों से,
भगवान बनने से पहले पत्थर बनना जरुरी है…



Inspirational Hindi Shayari 2 Lines – ये दिन जब थका देता हैं…

ये दिन जब थका देता हैं… वो शाम को फ़ोन कॉल पे तेरी मीठी आवाज़…
फिज़ाओं की तरह… मेरे सारे थकान को उड़ा ले जाती हैं… “माँ”