
December Shayari – Missing You
इरादा था जी लूँगा तुझ से बिछड़ कर
गुज़रता नहीं इक दिसम्बर अकेले
ग़ुलाम मोहम्मद क़ासिर
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=
सर्द ठिठुरी हुई लिपटी हुई सरसर की तरह
ज़िंदगी मुझ से मिली पिछले दिसम्बर की तरह
मंसूर आफ़ाक़
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=
ग़ुज़र जाता है सारा साल यूँ तो
नहीं कटता मगर तन्हा दिसम्बर
जमा पूंजी यही है उम्र भर की
मेरी तन्हाई और मेरा दिसम्बर
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=

Sad December Shayari
धड़कता तो है मुस्कुराता नहीं
दिसम्बर मुझे रास आता नहीं
मोहसिन नक़वी
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=
हर दिसम्बर इसी वहशत में गुज़ारा कि कहीं
फिर से आँखों में तिरे ख़्वाब न आने लग जाएँ
रेहाना रूही
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=
तेरी याद भी इस दिसम्बर में,
गुनगुनी धुप सा मजा देती है ।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=

Miss You December Shayari
पिछले बरस तुम साथ थे मेरे और दिसम्बर था
महके हुए दिन-रात थे मेरे और दिसम्बर था
चाँदनी-रात थी सर्द हवा से खिड़की बजती थी
उन हाथों में हाथ थे मेरे और दिसम्बर था
फ़रह शाहिद
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=
मैं कैसै सर्द हाथों से तुम्हारे गाल छूता था ..
दिसम्बर में तुम्हें मेरी शरारत याद आयेगी ..
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=
ये सर्द हवाएं मुझसे कहती है कि दिसम्बर आ गया है.
मुझे उन बाहों की गर्माहट का इंतज़ार आज भी है…
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=

दिसम्बर की शब-ए-आख़िर न पूछो किस तरह गुज़री
यही लगता था हर दम वो हमें कुछ फूल भेजेगा
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=
काश कोई अपना संभाल ले मुझको,
बहुत कम बचा हूँ बिल्कुल दिसम्बर की तरह।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=
ये कैसा ख्याल है तेरा, जो मेरा हाल बदल देता है
तू दिसम्बर की तरह है, जो पूरा साल बदल देता है..!
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=

ये सर्द हवाएँ,बिखरे पत्ते और तन्हाई,
ऐ दिसम्बर तू सब कुछ ले आया है सिवाय उसके
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=
तुम्हारे बाद ग़ुज़रे हैं भला कैसे हमारे दिन
नवम्बर से बचे हैं तो दिसम्बर ने मार डाला!!!
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=
दिसम्बर क्या आया, रह गये दोनो अकेले,
एक मैं…. दुसरा वो कैलेण्डर का पेज आखरी
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=
दिसम्बर से कौन डरता है…..
सर्द लहज़ो से जान जाती हैं…!!!
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=
Romantic Shayari – December Shayari When Missing Someone
फिर से तेरी यादों का दिल के दरवाजे पर मंजर हैं…
वही मौसम वही सर्दी…वही दिलकश दिसम्बर है