तुम्हारी इस अदा का जवाब क्या दूँ;
अपने प्यारे से दोस्त को उपहार क्या दूँ;
कोई अच्छा सा फूल होता, तो माली से मंगवाता;
जो खुद गुलाब है, उसको क्या गुलाब दूँ।
जन्म दिवस मुबारक, मेरे दोस्त।
हिंदी शायरी – Romantic And Sad Hindi Poetry
रोमांटिक और दर्द भरी हिंदी शेर ओ शायरी संग्रह – २ लाइन शायरी, 4 लाइन शायरी और ग़ज़ल