Muskurahat Shayari In Hindi – Best 34 Romantic Love Smile Poetry

लाख अदाएं हैं लाख की उसकी
और करोड़ों की है हँसी उसकी
Aarush Sarkaar
Muskurana Shayari Wallpaper In Hindi – Lakh Adaye Hai Lakh Ki Uski

Muskurahat Shayari In Hindi – Romantic Love Smile Poetry

लाख अदाएं हैं लाख की उसकी
और करोड़ों की है हँसी उसकी
Aarush Sarkaar

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

आप थोड़ा जो मुस्कुरा देते
दर्दो-ग़म हम सभी भुला देते

जाने होते फ़ना यहॉं कितने
रुख़ से पर्दा ज़रा हटा देते
Dharamraj deshraj

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

धूप निकली है बारिशों के ब’अद
वो अभी रो के मुस्कुराए हैं
Anjum Ludhianvi

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

जो तेरा ग़म हमारा हो गया है
हमें कितना सहारा हो गया है

हमें देखा है तुम ने मुस्कुरा कर
यूँ इक रौशन सितारा हो गया है
Avinash Chaudhary

तोहफ़ा शायरी हिंदी में – BEST 25 TOHFA SHER O SHAYARI – ROMANTIC SAD LOVE GIFT SHAYARI

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

दर्दे-दिल दीजिये या दवा दीजिये
बस ज़रा सा सनम मुस्कुरा दीजिये

लूट ले जायेगा कोई रहज़न सनम
आप दिल को हमीं में छुपा दीजिये
Saarthi Baidyanath

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

तुम हँसो तो दिन निकले चुप रहो तो रातें हैं 
किस का ग़म कहाँ का ग़म सब फ़ुज़ूल बातें हैं 
Muskurana Shayari Wallpaper In Hindi - Tum Haso To Din Nikle
Muskurana Shayari Wallpaper In Hindi – Tum Haso To Din Nikle

Muskurahat Shayari In Hindi

तुम हँसो तो दिन निकले चुप रहो तो रातें हैं

किस का ग़म कहाँ का ग़म सब फ़ुज़ूल बातें हैं

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

है आप के होंटों पे जो मुस्कान वग़ैरा
क़ुर्बान गए उस पे दिल ओ जान वग़ैरा
Anwar Masood

CHAI SHAYARI HINDI MEIN – NEW CHAI POETRY 2022 – LATEST HINDI SHAYARI ON TEA

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

ये चुपके चुपके न थमने वाली हंसी तो देखो
वो साथ हैं तो ज़रा हमारी ख़ुशी तो देखो
Shariq Kaifi

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

हँस के बोला करो बुलाया करो
आप का घर है आया जाया करो

मुस्कुराहट है हुस्न का ज़ेवर
मुस्कुराना न भूल जाया करो
Abdul Hamid Adam

50+ BACHPAN SHAYARI HINDI MEIN – CHILDREN POETRY QUOTES STATUS SUVICHAR ON CHILD LOVE KIDS

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

तमन्ना जाग उठती है तेरे कूचे में आने से
तेरे चिलमन हटाने से ज़रा सा मुस्कुराने से
Saarthi Baidyanath

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

Muskurana Shayari Wallpaper In Hindi - Haya Se Sir Jhuka Lena Adaa Se Muskura Dena
हया से सर झुका लेना अदा से मुस्कुरा देना
हसीनों को भी कितना सहल है बिजली गिरा देना
Akbar Allahabadi
Muskurana Shayari Wallpaper In Hindi – Haya Se Sir Jhuka Lena Adaa Se Muskura Dena

Romantic Shayari To Admire Girl’s Beauty

हया से सर झुका लेना अदा से मुस्कुरा देना
हसीनों को भी कितना सहल है बिजली गिरा देना
Akbar Allahabadi

35 SELECTED HUSN SHAYARI HINDI MEIN – तेरे हुस्न की क्या तारीफ़ करू शायरी – हुस्न शायरी कलेक्शन

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

वहाँ सलाम को आती है नंगे पाँव बहार

खिले थे फूल जहाँ तेरे मुस्कुराने से

अहमद मुश्ताक़

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

मुस्कुराने का यही अंदाज़ था

जब कली चटकी तो वो याद आ गया

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

वो मुस्कुरा के कोई बात कर रहा था ‘शुमार’

और उस के लफ़्ज़ भी थे चाँदनी में बिखरे हुए

अख्तर शुमार

GULZAR SAAB KI CHUNINDA SHAYARI, QUOTES, POETRY, STATUS AND WALLPAPERS

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

वो कुछ मुस्कुराना वो कुछ झेंप जाना
जवानी अदाएँ सिखाती हैं क्या क्या

बेख़ुद देहलवी

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

Muskurana Shayari Wallpaper In Hindi - Jara Sa Muskurao Roshni Ho
ज़रा सा मुस्कुराओ रौशनी हो
बहुत तंग आ गये हम तीरगी से
Shahzan Khan Shahzan
Muskurana Shayari Wallpaper In Hindi – Jara Sa Muskurao Roshni Ho

Muskurana Shayari Hindi Mein

ज़रा सा मुस्कुराओ रौशनी हो
बहुत तंग आ गये हम तीरगी से
Shahzan Khan Shahzan

ZUBAIR ALI TABISH KI CHUNINDA SHAYARI, QUOTES, POETRY, STATUS AND WALLPAPERS

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

हमारी मुस्कुराहट लाज़िमी है
कि हम उनकी गली से आ रहे हैं
Bhaskar Shukla

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

दिल में तूफ़ान हो गया बरपा

तुम ने जब मुस्कुरा के देख लिया

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

महफ़िल में लोग चौंक पड़े मेरे नाम पर
तुम मुस्कुरा दिए मिरी क़ीमत यही तो है

हाशिम रज़ा जलालपुरी

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

शामिल नहीं हैं जिस में तेरी मुस्कुराहटें

वो ज़िंदगी किसी भी जहन्नम से कम नहीं

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

Muskurana Shayari Wallpaper In Hindi - Kai Baar Dekha Hai Tumhe Muskurate Hue
कई बार देखा तुम्हे मुस्कुराते
कई बार तुम से मोहब्बत हुई है
Rachit Sonkar
Muskurana Shayari Wallpaper In Hindi – Kai Baar Dekha Hai Tumhe Muskurate Hue

Smile Poetry In Hindi – Love Shayari

कई बार देखा तुम्हे मुस्कुराते
कई बार तुम से मोहब्बत हुई है
Rachit Sonkar

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

वो चिलमन से बिजली गिराना तुम्हारा
मुझे याद है मुस्कुराना तुम्हारा

रूप साग़र

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

मुस्कुराना भी क्या ग़ज़ब है तिरा
जैसे बिजली चमक गई कोई

क़ैसर उस्मानी

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

मुस्कुराना तिरा दुआ की तरह
रूठ जाना किसी सज़ा की तरह

हेनाना बृजेस

TOP 25 TEHZEEB HAFI SHAYARI IN HINDI – TEHZEEB HAFI POETRY WALLPAPERS

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

ग़ुंचा ग़ुंचा खिला है फूलों सा
आप का मुस्कुराना लगता है

राकेश उलफ़त

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

Muskurana Shayari Wallpaper In Hindi - Ye Na Puchh Phool Barse
ये न पूछ फूल बरसे कि गिरी दिलों पे बिजली
ज़रा देख आइने में कभी अपना मुस्कुराना

सिराज लखनवी
Muskurana Shayari Wallpaper In Hindi – Ye Na Puchh Phool Barse

Aap Ki Muskurahat Shayari

ये न पूछ फूल बरसे कि गिरी दिलों पे बिजली
ज़रा देख आइने में कभी अपना मुस्कुराना

सिराज लखनवी

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

तुमको देखा तो इक गुलाब खिला
तुमने देखा तो धूप मुस्काई
Akash Rajpoot

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

रोकिए उनको ना जाने दीजिए
प्यार से अब मुस्कुराने दीजिए

चांद में होगा इज़ाफ़ ए रौशनी
उनको पर्दा तो उठाने दीजिए
maqbul alam

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

मेरी मानो तो मुस्कुराते रहो
अच्छे लगते हो मुस्कुराते हुए
Ramnath Shodharthi

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

हम ने सीने से लगाया दिल न अपना बन सका
मुस्कुरा कर तुम ने देखा दिल तुम्हारा हो गया
Jigar Moradabadi

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

Muskurana Shayari Wallpaper In Hindi - Khud Ko Itna Bhi Mat Bachaya Kar
ख़ुद को इतना भी मत बचाया कर
बारिशें हों तो भीग जाया कर

काम ले कुछ हसीन होठों से
बातों बातों में मुस्कुराया कर
Shakeel Azmi
Muskurana Shayari Wallpaper In Hindi – Khud Ko Itna Bhi Mat Bachaya Kar

Sweet Smile Poetry In Hindi

ख़ुद को इतना भी मत बचाया कर
बारिशें हों तो भीग जाया कर

काम ले कुछ हसीन होठों से
बातों बातों में मुस्कुराया कर
Shakeel Azmi

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

लब-ए-गुल का तबस्सुम कुछ न पूछो
तुम्हारा मुस्कुराना याद आया

नुद्रत कानपुरी

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

चुरा ले गया मेरी नींदें भी आख़िर
मुझे देख कर वो तिरा मुस्कुराना

तौक़ीर अहमद

=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=

मुस्कुराना है जो गुलज़ार की दिल-कश कलियो
लब-ए-जानाँ से तबस्सुम की अदा ले जाओ

शाइर फ़तेहपुरी

Watch Muskurahat Shayari Video On Youtube: