बुला कर तुम ने महफ़िल में हमें ग़ैरों से उठवाया
हमीं ख़ुद उठ गए होते इशारा कर दिया होता…
Tag: शेरो शायरी शब्दों पर
खुश्बू शायरी हिंदी में – हमारे सीने में भी
हमारे सीने में भी खुशबू ने सिर रखा था
हमारे हाथो में भी कभी फुलो की डाली थी
तुम्हारी याद शायरी हिंदी में – तुम्हारी याद और ‘सर्दियों’ का
तुम्हारी याद और ‘सर्दियों’ का ये मौसम,
ठिठुरते होंगे लोग..मैं तो सुलगता रहता हूँ।
आरज़ू शायरी हिंदी में – ज़िन्दगी की आखरी आरजू बस
ज़िन्दगी की आखरी आरजू बस यही हैं।
तू सलामत रहें दुआँ बस यही हैं।
डर शायरी हिंदी में – अजीब कहानी है इश्क और
अजीब कहानी है इश्क और मोहब्बत की,
उसे पाया ही नहीं फिर भी खोने से
डरता हूँ…
यकीन शायरी हिंदी में – परिन्दो को मिलेगी मन्जिल यकीनन
परिन्दो को मिलेगी मन्जिल यकीनन,, ये फैले हुए उनके पन्ख बोलते हैं।।
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,, जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं।।
इंतज़ार शायरी हिंदी में – काटे नहीं कटते लम्हे इंतज़ार
काटे नहीं कटते लम्हे इंतज़ार के,
नजरें बिछाए बैठे हैं रस्ते पे यार के,
करीब शायरी हिंदी में – इस से बढकर तुमको और
इस से बढकर तुमको और कितना करीब लाँऊ मैं …
कि तुमको दिल में रखकर भी मेरा दिल नहीं लगता ……!!
मौसम शायरी हिंदी में – रुका हुआ है अज़ब धुप
रुका हुआ है अज़ब धुप छाँव का मौसम,
गुज़र रहा है कोई दिल से बादलों की तरह..!!
पराया शायरी हिंदी में – फ़लक़ पर जिस दिन चाँद
फ़लक़ पर जिस दिन चाँद ना हो आसमाँ पराया लगता है…
एक दिन जो घर में ‘माँ’ न हो तो घर पराया लगता है